Bhopal Cop News: कार को बस ने मारी टक्कर

Share

Bhopal Cop News: भौंरी पुलिस अकादमी में तैनात कर्मचारी ने थाने में दर्ज कराया प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। तेज रफ्तार बस ने कार को टक्कर मार दी। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal Cop News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। हादसे में किसी तरह के जनहानि के समाचार नहीं है। हालांकि टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

सुदिति अस्पताल में कराया इलाज

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार थाने में शिकायत आशीष मनवानी (Ashish Manwani) पिता नेवन्द राम मनवानी उम्र 28 साल ने दर्ज कराई है। वे एयरपोर्ट रोड (Airport Road) स्थित ऋषि विला(Rishi Villa)  में रहते हैं। आशीष मनवानी भोपाल में स्थित भौंरी पुलिस अकादमी(Bhaunri Police Academy)  में लेखा अधिकारी है। वे आउट सोर्स कंपनी की तरफ से वहां जॉब करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया है कि दुर्घटना 09 मई की रात लगभग साढ़े दस बजे हुई थी। दुर्घटना में उनकी फोर्ड ईको कार (Car) एमपी—04—जेडजे—6521 क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे के वक्त वे कार लेकर हलालपुर बस स्टेड (Halalpura Bus Stand) पहुंचे थे। तभी वहां बस (Bus) एमपी—41—पी—1122 के चालक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में उन्हें दाहिने हाथ की कलाई में चोट लगी है। उन्होंने अपना इलाज सुदिति अस्पताल (Suditi Hospital) में कराया। उसके बाद पुलिस थाने में पहुंचकर 301/24 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाने और जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लॉजिस्टिक्स कंपनी के गोदाम का ताला टूटा 
Don`t copy text!