Shivpuri Crime News: दो लोगों के खिलाफ जालसाजी का प्रकरण दर्ज 

Share

Shivpuri Crime News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का वह पत्र जिसको शराब का ठेका बंद करने के लिए लिखा गया उसका नंबर डालकर ले लिया कंट्रोल दुकान का लायसेंस

Bank Loan Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

शिवपुरी/भोपाल। केंद्र में मंत्री और एमपी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पत्र का गलत इस्तेमाल किया गया है। यह पत्र उन्होंने पिछले साल शराब दुकान बंद कराने के लिए लिखा था। उसी पत्र का इस्तेमाल अब कंट्रोल दुकान खोलने के लिए किया गया है। जिसमें पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ जालसाजी (Shivpuri Crime News) का प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह एफआईआर शिवपुरी जिले के बामौर कलां थाना पुलिस ने दर्ज की हैं। पुलिस ने फर्जी पत्र को जांच के लिए भी जब्त कर लिया है।

इस दिन मिला था कलेक्टर को पहली बार पत्र

बामौर कलां (Bamaur Kala) थाना पुलिस के अनुसार इस मामले में दो आरोपी करन सिंह लोधी (Karan Singh Lodhi) और लोकपाल लोधी (Lokpal Lodhi) को बनाया गया है। दोनों आरोपी खनियाधाना तहसील के नया गांव बिजरावन के रहने वाले हैं। पुलिस ने इस मामले में 18 जनवरी को प्रकरण 09/25 दर्ज कर लिया है। इस संबंध में शिकायत एसडीओ पिछोर कार्यालय से थाने में पहुंची थी। आवेदन रोशन लाल (Roshan Lal Lodhi) पिता मलखान सिंह लोधी उम्र 56 साल ने दिया था। वे पिछोर थाना क्षेत्र में छत्रसाल कॉलेज के पास रहते हैं। रोशन लाल लोधी ने बताया कि यह पत्र लोकपाल लोधी ने दिया था। उसने पत्र के जरिए वनोपज सहकारी समिति (Forest Produce Cooperative Society) में कंट्रोल का लायसेंस लेने के लिए आवेदन लगाया था। वह पत्र पूर्व में 22 जुलाई, 2024 को जारी हुआ था। जिसमें शराब कंपनी के सौरभ ठेकेदार का लायसेंस संस्पेंड करने के लिए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की तरफ से लिखा गया था। पत्र का नंबर वही होने पर यह गड़बड़ी पकड़ में आ गई। आरोपी अब पत्र उस तक कैसे पहुंचा इसके संबंध में जानकारी जुटा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Shivpuri Crime News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एचडीएफसी बैंक एटीएम को लूटने की कोशिश 
Don`t copy text!