Bhopal News: हत्या के प्रयास के दो आरोपी फरार

Share

Bhopal News: बैरागढ़ इलाके में हुई थी घटना, रकम किस बात की इस बात पर सस्पेंस

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। हत्या के प्रयास के एक मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। जिसमें दो आरोपी गिरफ्तार है जबकि दो फरार चल रहे हैं। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बैरागढ़ इलाके में हुई है। विवाद पैसों के लेन-देन का बताया जा रहा है। लेकिन, पैसा किसने और क्यों दिया इस पर सस्पेंस बना है।

चार मामले पहले से दर्ज

बैरागढ़ थाना पुलिस के अनुसार घटना 30-31 अगस्त की दरमियानी रात हुई थी। शिकायत जेकी राजपूत पिता रमेश राजपूत उम्र 18 साल ने दर्ज कराई है। वह शिव मंदिर के पास संजय नगर बैरागढ इलाके में रहता है। वह घऱ से झांकी देखने जा रहा था। तभी बिजली आफिस के पास बूढाखेडा के पास मोहल्ले के चिराग, ध्रुव, अखिलेश और धर्मेंद्र मिल गए। पैसा देने की बात व पुरानी रंजिश को लेकर आपस मे कहासुनी हो गई। आरोपियों ने लात घूसों और धारदार हथियार से प्राणघातक हमला जेकी राजपूत (Jaiky Rajput) पर कर दिया। चिराग  ने सीने में दाहिनी तरफ तो ध्रुव ने पेट मे दाहिने तरफ चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में 417/22 धारा 307/34 (हत्या का प्रयास और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज किया। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी चिराग बमरेले पिता राकेश बमरेले उम्र 19 साल निवासी फाटक रोड झुग्गी बैरागढ भोपाल और ध्रुव सरस्वान उर्फ वाल्मिकी पिता सुरेश उम्र 18  साल 06 माह निवासी संजय नगर शिव मंदिर के पास बैरागढ को मथाई नगर रेल्वे ट्रेक बैरागढ के पास से दबोच लिया। पुलिस को अभी अखिलेश मेवाडा और धर्मेंद्र नाथ की तलाश है। आरोपी चिराग बमरेले (Chirag Bamrele) के खिलाफ मारपीट और हत्या के  प्रयास सहित कुल 04 मामले दर्ज हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal  News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कुर्सी बदलने वाली है, तैयार रहिए
Don`t copy text!