Bhopal News: राधारमण कॉलेज के सीईओ का नाम एफआईआर में सामने आया 

Share

Bhopal News: पूरे भारत में पाला बदल रहे कांग्रेस नेताओं की खबरों के बीच भोपाल जिला अध्यक्ष के रिश्तेदारों के कॉलेज में मारपीट करते हुए कांस्टेबल को बोला गया कि तुम्हारे एसपी को पीटेंगे, उसने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड करके अपने अधिकारियों को दिखाया

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान भोपाल दक्षिण—पश्चिम सीट से उम्मीदवारी जता रहे संजीव सक्सेना को लेकर कांग्रेस के सीनियर लीडर इधर—उधर हो रहे थे। उनके भाई प्रवीण सक्सेना कांग्रेस से पार्षद भी रहे हैं। इसके अलावा वे भोपाल ​जिले में प्रदेश अध्यक्ष भी है। इन्हीं सक्सेना बंधुओं का भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र में राधारमण कॉलेज है। इसमें तीन दिन पूर्व एक कांस्टेबल के साथ मारपीट हुई थी। कांस्टेबल वहां अपने परिचित के विवाद को सुलझाने पहुंचा था। तभी उसको बंधक बनाकर पीटा गया। ऐसा करते वक्त कॉलेज प्रबंधन ने उसे यह भी बोला कि उनके एसपी को भी वे पीटेंगें। यह बात उसने मोबाइल पर रिकार्ड करे अधिकारियों को बताई थी।

इनके सामने आए नाम

बंधक बनाकर मारपीट करने की यह वारदात 1 मई को हुई थी। जिसमें पुलिस ने 3 मई को 167/24 में प्रकरण दर्ज किया था। शिकायत संतराज अहमद (Santraj Ahemad) पिता अनीस अहमद उम्र 32 साल ने दर्ज कराई है। वह जहांगीराबाद स्थित आम की बगिया में रहता है। संतराज अहमद बागसेवनिया थाने में तैनात है। उसने बताया कि उसके साथ राधारमण कॉलेज (Radharaman College) के कर्मचारी जोसेफ, उप प्राचार्य प्रमेंद्र रघुवंशी(Pramendra Raghuvanshi) , डॉक्टर महेंद्र रघुवंशी (Dr Mahendra Raghuvanshi) और दर्पण गांगुली (Darpan Ganguli) ने मारपीट की थी। पुलिस ने धारा 342/294/323/506/34 में प्रकरण दर्ज किया गया। मारपीट में उनके साथ मौजूद इश्तियाक अहमद पिता अनीश अहमद उम्र 36 साल भी जख्मी है। वे जहांगीराबाद स्थित झदा कॉलोनी में रहते हैं। इस घटना की जांच एएसआई एनके दुबे (ASI NK Dubey) ने की थी। संतराज अहमद ने बताया कि वह पुलिस विभाग से है। उसने अपना परिचय दिया तो वे उससे आईडी कार्ड मांगते हुए अभद्रता करने लगे। ऐसा करते वक्त उसने मोबाइल में पूरी घटना की रिकॉर्डिग कर ली।

अफसरों तक पहुंचा पूरा मामला

इस घटना को लेकर दो दिनों तक अफसर को कोई निर्णय नहीं ले सके। नतीजतन, यह खबर मीडिया में लीक होती आनन—फानन में प्रकरण दर्ज किया गया। उसमें भी आरोपियों के पूरे नाम पहले दिन छुपाए गए। यह पूरी घटना राधारमण कॉलेज के आयुर्वेद ब्रांच में हुई थी। संतराज अहमद के परिचित शेख सगीर की बेटी सुब्हाना राधारमण कॉलेज में पढ़ रही है। उसके साथ रैगिंग के नाम पर अभद्रता की जा रही थी। वहां जांच करके दोषी छात्रों पर कार्रवाई करने की बजाय उसे ही निलंबित कर दिया। उसने यह एकतरफा कार्रवाई का विरोध करते हुए केंद्रीय मैनेजमेंट को मेल कर दिया था। संतराज अहमद के कहने पर ही उसका कॉलेज में भी दाखिला वहां कराया गया था। इसलिए वे वहां पर समाधान निकालने के लिए पहुंचे थे। मारपीट करते वक्त आरोपी कह रहे थे कि थाने में वह महीना पहुंचाते हैं। वे भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। इसके अलावा पुलिस के अधिकारियों के बारे में अभद्र गालियां दी गई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal GRP News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: स्कूटी की डिग्गी से ले गए जेवरात
Don`t copy text!