Bhopal News: प्रॉपर्टी बेचने के बाद रकम बंटवारे को लेकर हुई थी कहासुनी, पुलिस ने दर्ज किया मारपीट का काउंटर मुकदमा
भोपाल। राजधानी में जीजा—साले के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के चूना भट्टी इलाके का है। चूना भट्टी इलाके में जीजा—साले के बीच जमकर घमासान हो गया। दोनों के बीच प्रॉपर्टी बेचने के बाद उसकी रकम बंटवारे को लेकर हुए विवाद को वजह बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर एक—दूसरे के खिलाफ मारपीट का काउंटर केस दर्ज कर लिया है।
रकम बंटवारे को लेकर हुआ था विवाद
चूना भट्टी (Chuna Bhatti) थाना पुलिस के अनुसार पहले पक्ष की तरफ से शिकायत मृगेंद्र सिंह चौहान (Mrigendra Singh Chauhan) पिता एसपी सिंह चौहान उम्र 58 साल ने दर्ज कराई है। वे शाहपुरा (Shahpura) स्थित ऋषि नगर (Rishi Nagar) में रहते हैं। मृगेंद्र सिंह चौहान प्रॉपर्टी का काम करते है। उनके साथ साला दीपेंद्र सिंह (Dipendra Singh) पार्टनर हैं। दोनों ने मिलकर कोलार में प्रॉपर्टी खरीदी है। जिसमें प्लॉट काटे जा रहे है। इसी प्लॉट को बेचने के बाद रकम बंटवारे को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। इधर, दीपक सिंह (Deepak Singh) पिता सामेंद्र सिंह उम्र 52 साल ने भी मृगेंद्र सिंह चौहान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। वह शाहपुरा स्थित बावडिया कला में गुजराती कॉलोनी (Gujrati Colony) में रहता है। उसका कहना है कि चूना भट्टी स्थित सी—सेक्टर में आकर उसके साथ गाली—गलौज की गई। विरोध करने पर उसे पीटा गया। इसके अलावा उसके ऑफिस में भी तोड़फोड़ की गई। थाना पुलिस ने मारपीट का काउंटर केस 01—02/25 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई सुनील कुमार गुर्जर (ASI Sunil Kumar Gurjar) कर रहे है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।