Bhopal News: दो पड़ोसियों के बीच हुआ घमासान, थाने पहुंचा मामला 

Share

Bhopal News: लोडिंग ऑटो घर के सामने पार्क करने को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस ने दर्ज किया मारपीट का काउंटर केस

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। लोडिंग ऑटो घर के सामने पार्क करने को लेकर दो गुटों के बीच जमकर घमासान हो गया। यह विवाद भोपाल (Bhopal News)  शहर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में हुआ। एक पक्ष की तरफ से महिला ने दो सगे भाईयों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। जबकि दूसरे पक्ष से लोडिंग ऑटो के मालिक ने प्रकरण दर्ज कराया।

डंडा मारकर लोडिंग ऑटो में पहुंचाया नुकसान

हनुमानगंज (Hanumanganj) थाना पुलिस के अनुसार पहले पक्ष की तरफ से शिकायत मोहम्मद वसीम (Mohammed Wasim) पिता रशीद खान उम्र 35 ने दर्ज कराई है। वह हनुमानगंज थाना क्षेत्र स्थित काजीकैम्प में रहता है। वह लोडिंग ऑटो (Auto) चलाता है। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद वसीम ने 03 सिंतबर की रात आठ बजे घर के सामने ऑटो को खड़ किया। तभी उसके पड़ोस में रहने वाली शहाना बी (Shahana Bee) ने आपत्ति जताई। उसका कहना था कि वह ऑटो को उसके घर के सामने जानबूझकर पार्क करता है। उसने डंडा उठाकर उसका कांच तोड़ दिया। पुलिस ने 426/24 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी तरफ से शिकायत शहाना बी पति नवाब खान उम्र 60 साल ने दर्ज कराई है। उसने मारपीट करने का आरोप वसीम और उसके भाई वाजिद पर लगाया है। उसका कहना है कि आरोपी ने बीचबचाव करने आई बेटी को पीटा था। पुलिस ने 427/24 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Video : पहले की जमकर पिटाई फिर जबरन जूते पर नाक रगड़वाई
Don`t copy text!