Bhopal News: ब्लिंकिट शोरूम में कर्मचारियों के बीच विवाद

Share

Bhopal News: बाहर आकर दोनों गुटों के बीच जमकर हुई हाथापाई, पुलिस ने दर्ज किया मारपीट का काउंटर मामला

Bhopal News
टीटी नगर थाना, जिला भोपाल— फाइल चित्र

भोपाल। ब्लिंकिट शोरूम के भीतर दो कर्मचारियों में विवाद हो गया। शोरूम बंद होने के बाद दोनों कर्मचारी अपने साथियों की मदद से एक-दूसरे पर टूट पड़े। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट का काउंटर केस दर्ज कर लिया है।

यह बोलकर शोरूम में हुई थी सुलह

टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार 26 अप्रैल की रात करीब 10 बजे स्टोर (Blinkit Store) में काम करने वाले आदिल खान (Adil Khan) और मनीष सेन (Manish Sen) का आपस में विवाद हो गया। दोनों एक डिवाइस को लेकर तू-तू, मैं-मैं कर रहे थे। उस वक्त शोरूम के मैनेजर सागर ने मामला शांत करा दिया था। इसके बाद दोनों बाहर निकले तो जमकर मारपीट हो गई। आदिल खान पिता सईद खान उम्र 23 साल ने इस मामले में शिकायत कराई है। वह जनता क्वार्टर हर्षवर्धन नगर (Harshwardhan Nagar) में रहता है। उसने मनीष सेन और उसके दो साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। मनीष सेन पर आरोप है कि उसने बेल्ट से आदिल खान की बेरहमी से पिटाई लगाई। इधर, मनीष सेन पिता राजेन्द्र सेन उम्र 19 साल ने भी मुकदमा दर्ज कराया। वह बाणगंगा स्थित राहुल आटा चक्की (Rahul Aata Chakki) के पास रहता है। मनीष सेन ने पुलिस को बताया कि आदिल खान ने उसके साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की थी। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत 229/230 धारा 294/323/506 (गाली-गलौज, मारपीट और धमकाने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सुल्तानिया अस्पताल में डॉक्टर ​को दिखाने गई प्रसूता से मारपीट 
Don`t copy text!