Bhopal News: कार पार्किंग के विवाद पर हाथापाई 

Share

Bhopal News: थाने में महिला ने दर्ज कराया मुकदमा, घर के सामने हर रोज खड़ी कर देता कार

Bhopal News
बैरागढ़ थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। पार्किंग को लेकर महिला के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बैरागढ़ थाना क्षेत्र की है। आरोपी ने महिला के घर के सामने गाड़ी खड़ी की थी। जब उससे गाड़ी हटाने को कहा गया तो वह गाली-गलौज पर उतर आया।

आरोपी को नोटिस देने की तैयारी

बैरागढ़ (Bairagad) थाना पुलिस के मुताबिक यह घटना मिनी मार्केट (Mini Market) में हुई थी। जिसकी शिकायत 148/23 गायत्री सिरवानी (Gaytri Sirwani) पति मनीष सिरवानी उम्र 33 साल ने दर्ज कराई। वह एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। विवाद 16 मई की रात 12 बजे हुआ था। गायत्री सिरवानी के घर के सामने सुरेश बेलानी (Suresh Belani) ने अपनी कार पार्क कर दी थी। वह घर से बाहर निकली तो निकलने की जगह नहीं बची थी। उसने आरोपी से गाड़ी हटाने को कहा। इस बात पर वह गाली-गलौज पर उतर आया। उसने धमकाते हुए महिला से अभद्र भाषा में बोला। जिसके बाद पीड़ित परिवार थाने पहुंचा। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी को नोटिस देकर थाने में तलब किया जा रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शादीशुदा महिला के साथ बलात्कार 
Don`t copy text!