Bhopal News: पीड़ित वास्तविक है यह साबित करने के लिए पुलिस ने पैर के अंगूठे को आधार बनाया, यह है वह मामला जिसमें उठाया गया गैर वाजिब तरीका
भोपाल। पूर्व में कई बार मॉर्चुरी रुम में शव के सिर, हाथ—पैर पर नंबर लिखने की तस्वीरें वायरल हुई हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं की पोल खोल चुकी हैं। अब ताजा मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के पुलिस विभाग का है। आपको हकीकत जानने के लिए पूरा समाचार पढ़ना होगा। तब समझ सकेंगें कि आखिर पुलिस ने चूक कहां कर दी है। लेकिन, जिन्होंने भी यह जाना और पढ़ा वह हैरान रह गया। इधर, मामला मुस्लिम समुदाय का होने के चलते पुलिस को ट्रोल भी किया जा रहा है।
पुलिस बोली इस कारण ऐसा किया हमारी मजबूरी
ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार घटना 19 दिसंबर की दोपहर लगभग एक बजे हुई थी। घटना नवीन नगर (Naveen Nagar) इलाके में हुई थी। जिसकी जांच करने हवलदार मनीष कुमार (HC Manish Kumar) बर्न वार्ड में पहुंचे थे। यहां जख्मी लारिब खान (Larib Khan) पिता कमर खान उम्र 21 साल मिला। वह रिजवान भाई के मकान में किराए से रहता है। लारिब खान एल्यूमिनियम का काम करता है। पुलिस ने उसके बयानों के आधार पर अब्दुल माजिद खान (Abdul Mazid Khan) के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। अब्दुल माजिद खान के घर पर एल्यूमिनियम का काम करना था। वह उमर भाई के साथ वहां पर काम करने पहुंचा था। लारिब खान को साइड ट्रैक की जरुरत थी। वह आरोपी अब्दुल माजिद खान के कहने पर छत से उठाकर नीचे उस फ्लोर पर ला रहा था जहां खिड़कियां लगाना थी। सीढ़ियों से साइड ट्रैक आ नहीं पा रहा था। उसे निकालने के दौरान वह बालकनी से बाहर आ गया। उसके ही पास से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। जिस कारण बहुत जोरदार करंट उसको लग गया। इस कारण उसके दोनों हाथ और बायां पैर बुरी तरह से झुलस गया। पुलिस ने बयानों के आधार पर 23 दिसंबर को प्रकरण 542/24 दर्ज कर लिया। यह प्रकरण दर्ज करने के बाद जख्मी के हाथों के पुलिस को निशान लेना थे। लेकिन, वह झुलस गए थे इसलिए हवलदार ने एफआईआर दर्ज करने के बाद जख्मी के दाहिने पैर के अंगूठे का निशान एफआईआर में लिया। ऐसा संयोग हादसों वाली जगह पर यदाकदा ही मिलता है। लेकिन, यह देखकर कई लोग हैरान थे कि कानून में ऐसी अवस्था में कोई मानवीय और वाजिब तरीका होना चाहिए। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।