Bhopal News : लोडिंग वाहन की टक्कर से बूलेट सवार की मौत 

Share

Bhopal News : चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज, आरोपी वाहन चालक भी जख्मी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। यह हादसा भोपाल (Bhopal News) सिटी के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र का है। जिसमें पुलिस ने मर्ग के बाद चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह दुर्घटना भेल स्थित विजय मार्केट (Vijay Market) के नजदीक हुई थी। इसमें लोडिंग वाहन और बूलेट के बीच टक्कर हुई थी।

ऐसे हुई थी दुर्घटना

गोविंदपुरा पुलिस के अनुसार हादसा 13 जून की सुबह चार बजे हुआ था। मामले की जांच एएसआई राजकुमार शर्मा (ASI Rajkumar Sharma) ने की है। इससे पहले गोविंदपुरा पुलिस मर्ग 34/22 दर्ज कर मामले कीजांच कर रही थी। हादसे में मृत युवक की पहचान आकाश सिंह उर्फ अभिषेक सिंह पिता धर्मेन्द्र कुमार सिंह उम्र 25 साल के रूप में हुई थी। वह बरखेड़ा पठानी स्थित आजाद नगर पंछी विहार कॉलोनी में रहता था। वह अपनी बूलेट पर सवार होकर विजय मार्केट के पास पहुंचा था। तभी उसको लोडिंग वाहन एमपी—04—एलडी—6472 के चालक ने टक्कर मार दी। अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी वाहन चालक 315/22 धारा 304—ए (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर से मौत होने का मामला) दर्ज कर लिया। इससे पहले घटना की सूचना वीरेंद्र विश्वकार्म ने पुलिस को दी थी।

यूक्रेन में महिला हिंसा की वह दास्तां जो दुश्मनी की वजह से रूसी सैनिकों के निशाने पर आईं

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suspicious Death:  रिटायर्ड आर्मी हवलदार समेत दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Don`t copy text!