Bhopal News: ट्रक ड्रायवर की लापरवाही से हुई थी मौत

Share

Bhopal News: तेज रफ्तार ट्रक का गेट खुलने से क्लीनर पहिए के नीचे आया था

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) रातीबड़ इलाके से मिल रही हैं। यहां चलते ट्रक से गिरकर एक क्लीनर की मौत हुई थी। जांच में पता चला है कि ट्रक ड्रायवर ने जो जानकारियां दी थी वह झूठी थी। जिसके बाद नए तथ्य जुटाकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बीयर फैक्ट्री के पास हुआ हादसा

रातीबड़ थाना पुलिस के अनुसार 09—10 जुलाई की दरमियानी रात एक बजे धारा 304—ए के तहत केस दर्ज किया गया है। घटना 07 जुलाई की दोपहर एक बजे हुई थी। यहां बीयर फैक्ट्री के पास विजय जाटव पिता दिनेश जाटव उम्र 19 साल निवासी नबीबाग निशातपुरा की मौत हुई थी। विजय जाटव (Vijay Jatav) ट्रक में क्लीनर का काम करता था। इस मामले की सूचना ड्रायवर अबरार हुसैन (Abrar Husain) ने दी थी। उसने बताया था कि ट्रक से वह गिरकर जख्मी हुआ था। छानबीन में पुलिस को पता चला कि ट्रक ड्रायवर ने लापरवाही से उसको मोड़ा था। इस कारण क्लीनर गिरकर पहिए के नीचे आ गया था। पुलिस ने इस मामले में अबरार हुसैन को आरोपी बनाया है।

यह भी पढ़ें: यह शातिर चार जालसाज जिनका नेटवर्क गांव में फैला था, पुलिस को भी खबर है कि पीछे नेता का है

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Fake Railway Recruitment
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Fraud Case: नोट पर गांधी की बजाय फिल्मी हस्तियों की तस्वीरें
Don`t copy text!