Bhopal Crime: पत्नी को छोड़ विदेश गया पति, युवती थाने पहुंची

Share

पति, सास—ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज

Bhopal Dowry Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। पत्नी को छोड़कर पति विदेश चला गया। यहां पत्नी को उसके माता—पिता के पास छोड़ गया। लेकिन, सास—ससुर से बहू की नहीं बनी। नतीजतन, कुछ दिन मायके में रही फिर नाराज होकर वह महिला थाने (Bhopal Crime) पहुंच गई। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ युवती की शिकायत पर दहेज (Bhopal Dowry Case) प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में सास—ससुर को भी आरोपी बनाया है।

महिला थाना पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि ससुराल वालों के तंग आकर 26 साल की युवती ने दहेज प्रताड़ना (Bhopal Hindi News) का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि उसके परिजनों ने उसकी शादी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में रहने वाले अपूर्व खरे (Apoorv Khare) के साथ तय की थी। उनका कहना था कि उसका बेटा अपूर्व अमेरिका में नौकरी करता है। शादी के बाद उसे भी साथ में रहना होगा। वहीं जब दहेज की बात आई तो ससुराल वालों ने जो भी मांग की थी। वह पूरी कर दी गई थी। शादी के बाद पति—पत्नी अप्रैल, 2018 में अमेरिका चला गया। कुछ दिनों तक अमेरिका में सबकुछ ठीक चला। लेकिन, पति अमेरिका में छोटी—छोटी बातों पर उसको पीटने लगा। ससुराल में उसकी सास आरती और ससुर अनिल है जो उससे 5 लाख रूपए और चार पहिया वाहन न लाने पर ताना मारते थे। इसी बात से तंग आकर वह अमेरिका से अप्रैल, 2019 को वापस भोपाल के अरविंद बिहार बाग मुगलिया स्थित मायके में आकर रहने लगी थी। जब उसे लगा कि एनआरआई पति और उसके परिजन उसकी सुध नहीं ले रहे हैं तो वह महिला थाने पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी अपूर्व खरे, सास आरती ससुर अनिल प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पति और उसके रिश्तेदारों ने महिला से की मारपीट 

 

Don`t copy text!