Bhopal News: गरीबों को बांटे जाने वाला राशन बेचा

Share

Bhopal News: जिला प्रशासन के अफसरों ने चार दुकानों पर जांच के बाद की कार्रवाई

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित सरकारी उचित मूल्य की दुकानों से जुड़ी है। खबर है कि इन दुकानों ने लॉक डाउन के दौरान गरीबों को अनाज बांटने की बजाय उन्हें निजी लोगों को बेच दिया। जिसकी शिकायत प्रमाणित पाए जाने पर कनिष्ठ आपूर्ति निगम के अफसरों ने थानों में केस दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि ऐसे ही करीब एक दर्जन अन्य शिकायतें अभी जांच में लंबित है। जिसकी एफआईआर इस सप्ताह दर्ज हो सकती है।

लाखों रुपए का अनाज बेचा

गुनगा थाना पुलिस के अनुसार अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत तीन मुकदमे 24 जून को अलग—अलग समय में दर्ज किए गए है। यह मामले चंदेरिया, पारदी और रतुआ ग्राम के सरकारी कंट्रोल के हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सुरेश उपाध्याय (Suresh Upadhyay), आरिफ खान (Arif Khan) और गंगा प्रजापति (Ganga Prajapti) को बनाया है। तीनों सरकारी कंट्रोल की दुकान के माल को गरीबों को बांटने की बजाय प्रायवेट लोगों को बेचे गए हैं। पुलिस ने कनिष्ठ आपूर्ति निगम के अधिकारी सतपाल सिंह जादौन (Satpal Singh Jadoun) और मयंक द्विवेदी (Mayank Diwedi) की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा ऐसा ही एक मुकदमा ईटखेड़ी थाना पुलिस ने देवेंद्र जाट (Devendra Jat) के खिलाफ दर्ज किया है। आरोपी की निपानिया जाट में सरकारी कंट्रोल है। चारों आरोपियों की कलेक्टर को शिकायत मिली थी।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

यह भी पढ़ें:   Bhopal Robbery Case: लूट का मामला चोरी में दर्ज, पुलिस के पास बहाने हजार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!