Coaching Mafia News: तीन दिन के भीतर में पुलिस ने दर्ज किया चेयरमेन समेत स्थानीय प्रबंधन के खिलाफ प्रकरण
भोपाल। बच्चों से फीस वसूली करके भागे फिटजी कोचिंग सेंटर के मामले में फिर नया प्रकरण दर्ज किया गया है। यह प्रकरण भोपाल (Coaching Mafia News) शहर के एमपी नगर पुलिस ने दर्ज किया। इसी प्रकरण के साथ तीन दिन के भीतर में यह दूसरी एफआईआर दर्ज हुई है।
छात्रों के भविष्य को लेकर प्रशासन नहीं ले सका निर्णय
एमपी नगर (MP Nagar) थाना पुलिस को जांच में अब तक करीब डेढ़ करोड़ रुपए की फीस वसूली के प्रमाण मिल गए हैं। इस मामले में पुलिस ने पहली एफआईआर 16 दिसंबर को दर्ज की थी। जिसमें फिटजी FIIT Jee) के चेयरमैन डीके गोयल(D.K Goyal) , सीईओ मनीष आनंद (Manish Anand) , सीएफओ राजीव बब्बर (Rajeev Babbar) और सुमित श्रीवास्तव (Sumit Shrivastav) को आरोपी बनाया है। ताजा मामला गुरुवार को दर्ज किया गया। यह प्रकरण आशीष वेश्य (Ashish Vaishya) पिता केसी वेश्य उम्र 57 साल ने दर्ज कराया है। वह ऐशबाग स्थित ओल्ड सुभाष नगर (Old Subhash Nagar) में रहते हैं। आशीष वेश्य रिलायंस कंपनी (Reliance Company) में जॉब करते हैं। वे मीडिया रिपोर्ट पढ़ने के बाद एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे थे। इधर, जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि जिन बच्चों से फीस ली गई अब वे किस जगह पर कोचिंग पढ़ेंगे। जिस कारण सिर पर परीक्षा होने के बावजूद उनके भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है। फिटजी प्रबंधन ने कोचिंग सेंटर में काम करने वाले टीचरों और प्रबंधन से जुड़े दूसरे कर्मचारियों का वेतन भी नहीं दिया है। एमपी नगर पुलिस ने 19 दिसंबर को प्रकरण 400/24 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।