Bhopal News: रास्ते में रोककर किया हमला

Share

Bhopal News: संपत्ति विवाद को लेकर चल रही रंजिश के चलते दो व्यक्तियों ने दिया वारदात को अंजाम

Bhopal News
नजीराबाद पुलिस थाना, जिला भोपाल— फाइल चित्र

भोपाल। रास्ते में रोकने के बाद कार से उतारकर एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटा गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित नजीराबाद थाना क्षेत्र में हुई है। जिसमें पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों की संख्या दो है जिन्होंने कार के कांच भी तोड़ दिए।

जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद

नजीराबाद (Nazirabad) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 12 जनवरी की शाम लगभग सवा सात बजे हुई थी। घटना आंकिया गांव के पास जोड़ पर हुई। कार में महेंद्र कुशवाहा (Mahendra Kushwah) पिता नर्मदा प्रसाद कुशवाहा उम्र 24 साल सवार थे। वे राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र स्थित रघुनाथपुरा (Raghunathpura) में रहते हैं। महेंद्र कुशवाहा की जमीन है जिसको लेकर विवाद की स्थिति है। इसी बात को लेकर आरोपियों सोनू गुर्जर (Sonu Gurjar) और सूरज गुर्जर (Suraj Gurjar) ने रोक लिया। उनके साथ जमीन विवाद पर गाली—गलौज करते हुए मारपीट की गई। आरोपियों ने उनकी कार के शीशे भी तोड़ दिए। इस संबंध में 12 जनवरी की रात लगभग पौने ग्यारह बजे महेंद्र कुशवाहा ने प्रकरण 12/25 दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296/115(2)/351(2)/126(2)/324(4)/3(5) गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना, रास्ते में रोकना, तोड़फोड़ और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कार ने एक्टिवा सवार परिवार को टक्कर मारी
Don`t copy text!