Bhopal News: दफ्तर का ताला तोड़कर कार की चाबी चुराने के बाद उसे लेकर भागा

Share

Bhopal News: निगरानी बदमाश समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, कई अन्य वाहन चोरी करना भी कबूला

Bhopal News
फाइल फोटो — थाना बागसेवनिया, भोपाल

भोपाल। वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र की है। आरोपियों का सुराग तब लगा जब उन्होंने एक दफ्तर का ताला तोड़ा। यहां से वे कार की चाबी लेकर उसको उठा ले गए थे। इसी मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले थे। जिसके बाद आरोपियों का महत्वपूर्ण सुराग मिला। गिरफ्तार एक आरोपी पूर्व में पकड़ा जा चुका है।

महंगे शोक पूरे करने के लिए करते थे चोरी

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 10 अगस्त को चोरी की एक वारदात हुई थी। यहां ओम नगर (OM Nagar) चौराहे के पास पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के सामने से हेरियर कार (Car) एमपी—04—ईए—4328 चोरी गई थी। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 461/24 दर्ज किया था। इसी प्रकरण की जांच में पुलिस को सीसीटीवी कैमरा में कैद संदिग्धों के चेहरे मिल गए थे। जिसके बाद पुलिस ने बागमुगालिया में स्थित दीक्षा नगर (Diksha Nagar) मं जाकर दबिश दी। वहां पुलिस को कार भी बरामद हो गई। गिरफ्तार आरोपी मुकेश कुमार शर्मा (Mukesh Kumar Sharma) बैंक लोन दिलाने का काम करता है। जबकि दूसरा आरोपी भरत कुमार रैकवार (Bharat Kumar Raiwar) ब्लैकिंट मे डिलेवरी ब्यॉय का काम करता है। दोनों शराब पीने के आदी है। इसके अलावा अपने महंगे शोक पूरे करने के लिए शहर की पार्किंग एवं भीड़भाड़ वाले मार्केट से वाहन चोरी कर लेते थे। शौक पूरा करने के बाद आरोपी उसे सूने स्थान पर वाहन छोड़ देते थे। पुलिस ने आरोपी मुकेश कुमार शर्मा पिता कपिल मुनि शर्मा उम्र 31 साल को गिरफ्तार कर लिया है। वह मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित केएम कान्वेंट स्कूल के पास बंगरसिया में रहता है। वह पूर्व में मिसरोद (Misrod) थाना क्षेत्र में आगजनी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। दूसरा आरोपी भरत कुमार केवट (Bharat Kumar Kewat) पिता संजय कुमार केवट उम्र 31 साल है। बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित आदर्श नगर (Adarsh Nagar) में रहता है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News : आरकेडीएफ कॉलेज के छात्र का मोबाइल ले गए 
Don`t copy text!