Hoshangabad News: एमपी से कार चोरी कर ओडिशा, यूपी और बिहार में बेची गई, चौदह आरोपी गिरफ्तार
भोपाल। होशंगाबाद (Hoshangabad News) पुलिस ने एक बड़े वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। इस गिरोह से एक—दो नहीं बल्कि 25 चोरी की कारें जब्त की गई है। इन वाहनों को यूपी, ओडिशा और बिहार में बेचा गया था। पुलिस ने चोरी के वाहन भोपाल से भी बरामद किए हैं। गिरोह के कुछ अन्य साथी अभी भूमिगत हैं। इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए नर्मदापुरम संभाग के आईजी को एसआईटी बनानी पड़ी थी। जिसमें तीन जिलों के एसपी शामिल थे।
डीजीपी की विदाई से पहले खुलासा
पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नर्मदापुरम संभाग आईजी दीपिका सूरी के निर्देशन में डीआईजी जगत सिंह राजपूत के नेतृत्व में कार चोरी गिरोह की पड़ताल जा रही थी। इसके लिए पिछले साल अक्टूबर में एसआईटी गठित हुई थी। इसमें हरदा एसपी मनीष कुमार अग्रवाल और नर्मदापुरम एसपी गुरूकरण सिंह शामिल थे। गिरोह से पुलिस ने करीब तीन करोड़ रूपये कीमत के 25 चार पहिया वाहन बरामद किए गए हैं। मामले की शुरुआत तब हुई जब इटारसी से स्वीफ्ट कार 11 अक्टूबर को चोरी गई। इसी मामले में संदेही कमल पिता देवीसिंह धाकड़ को उदयपुरा जिला रायसेन से हिरासत में लिया गया। उसने उस कार के अलावा कई अन्य वाहन चोरी भी कबूली। कमल सिंह धाकड़ वाहन चोरी के पुराने मामलों का भी आरोपी रहा है। उसने कन्नौद खातेगांव, सिवनी मालवा, पिपरिया ओब्दुल्लागंज एवं ईटारसी से भी वाहन चोरी करना कबूला।
सबसे बड़ा हुआ खुलासा
यह वाहन वह बनारस में मिथलेश नामक व्यक्ति को और भुवनेश्वर(ओड़िसा) में अब्दुल शकूर को बेचता था। मिथलेश कुमार मोर्य पिता फूलचंद मोर्य निवासी चॉकघाट वाराणसी (उत्तरप्रदेश) को हिरासत में लिया गया। उसने कमल धाकड़ से चोरी की गाड़ी खरीदकर बेचना स्वीकारा। उसके कब्जे से आठ कारें जब्त हुई। कमल धाकड़ का भोपाल में भी घर है। वहां से भी दो कारें जब्त हुई। ओड़िसा के भुवनेश्वर पहुंचकर 01 वाहन अब्दुल शकूर से बरामद किया। एसआईटी ने बिहार से 11 कारें जब्त की है। पटना के अमितेश उर्फ मोनू को हरदा रेलवे स्टेशन से कार चोरी की बेचते पकड़ा गया। यह कार उसे ग्वालियर में अजय शर्मा से मिली थी। इटारसी रेलवे स्टेशन से भी दो कारें जब्त हुई जिन्हें बेचने के लिए खड़ा किया गया था। पुलिस ने पटना निवासी छोटू, हनीसिंह, मुजफ्फरपुर निवासी बंटी, जमशेदपुर निवासी सोहेल को भीचोरी के वाहन खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।