Bhopal News: बीबीए छात्र कार को उठाकर भाग रहे बदमाश को देखकर सिर्फ ललकारते हुए पीछा कर सका, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरु किए
भोपाल। रेनोल्ट कंपनी की छोटी कारों के सेगमेंट में आई क्विड कार से जुड़ा यह मामला है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। यह कार पिछले दिनों नजरों के सामने से चोरी चली गई। जिसकी रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर ली है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से संदेही का पता लगा रही है। पुलिस को लगता है कि कार ले जाने के पीछे कोई कहानी है जो संदेही के पकड़े जाने पर ही सामने आ सकेगा।
यह है वह घटनाक्रम जो तीन घंटे के भीतर हुआ
पुलिस ने बताया कि चोरी की वारदात 25—26 नवंबर की दरमियानी रात हुई थी। कार को रात 11 बजे पार्क किया गया था। लेकिन, कार एमपी—28—सीबी—9591 को स्टार्ट करने की भनक जयप्रकाश बड़ौदे (Jai Prakash Badaude) पिता रविदास बड़ौदे उम्र 21 साल को लग गई। वह बाहर निकलता तब तक संदेही कार (Car) लेकर चंपत हो चुका था। जयप्रकाश बड़ौदे फिलहाल कोहेफिजा स्थित लालघाटी (Lalghati) के पास राजीव नगर (Rajeev Nagar) में रहता है। वह एक्सीलेंस कॉलेज (Excellence College) से बीबीए कर रहा है। चोरी गई कार उसकी नहीं है। यह कार तनुजा अग्रवाल (Tanuja Agrawal) पिता अशोक अग्रवाल के नाम पर है। वह छिंदवाड़ा में स्थित परासिया में रहती है। छात्र ने बताया है कि तनुजा अग्रवाल से कार चलाने के लिए 25 नवंबर, 2024 को ही अनुबंध किया था। उसी रात यह कार चोरी चली गई। तनुजा अग्रवाल ने कार की एक चाबी और दस्तावेज उसे दिए थे। पुलिस ने फिलहाल प्रकरण 656/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस सच्चाई का पता लगाने तनुजा अग्रवाल से भी पूछताछ करेगी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।