Bhopal News: घर के बाहर खड़ी कार में आग लगाई

Share

Bhopal News: आगजनी के बाद सदमे में आया पीड़ित, इसलिए देरी से पहुंचा थाने

Bhopal News
अशोका गार्डन थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सिटी (Bhopal News) के अशोका गार्डन इलाके में एक कार में आग लगा दी गई। यह घटना उस वक्त हुई जब देश में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर चौकसी बरती जा रही थी। हालांकि इस घटना की जानकारी पुलिस को तब नहीं मिली। दरअसल, पीड़ित की घटना के बाद तबीयत बिगड़ गई थी। इसलिए एफआईआर में देरी हो गई।

इसलिए एफआईआर में देरी हुई

अशोका गार्डन थाना पुलिस के अनुसार 27 जनवरी की दोपहर लगभग डेढ़ बजे 61/22 धारा 435 (आगजनी) का प्रकरण दर्ज किया है। यह घटना सुभाष कॉलोनी में हुई है। जिसकी एफआईआर सलमान हबीब पिता सज्जाद उम्र 62 साल ने दर्ज कराई है। वे रचना टॉवर में सुपरवाइजर का काम करते हैं। सलमान हबीब (Salman Habib) की कार एमपी—04—व्ही—0019 में किसी व्यक्ति ने आग लगा दी। उनकी कार घर के बाहर पार्किंग में खड़ी थी। आगजनी की यह घटना 24—25 जनवरी की दरमियानी रात चार बजे हुई हैं। परिवार गहरी नींद में सो रहा था। लोगों ने जब उन्हें जगाया तो आगजनी का पता चला। परिवार का कहना है कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है। आगजनी के बाद पीड़ित की तबीयत बिगड़ गई थी। इसलिए परिवार ने देरी से मुकदमा दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Madhya Pradesh Dacoity: 90 हजार रुपए के लिए एक लाख रुपए का इनाम
Don`t copy text!