Bhopal News: दो छात्रों की दर्दनाक मौत, तीसरे की हालत सामान्य, शव पीएम के लिए भेजे गए
भोपाल। रील बनाते वक्त एक तेज रफ्तार कार पुल से नहर में गिर गई। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड इलाके की है। कोलार रोड में रील बनाते वक्त एक तेज रफ्तार कार पुल से नहर में जा गिरी। इस भयानक दुर्घटना में दो छात्रों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि एक अन्य छात्र को सामान्य चोटें आई है। पुलिस ने शव और कार को जेसीबी बुलाकर बाहर निकाला और उसे पीएम के लिए भेज दिया है।
कार से रील बना रहे थे छात्र
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना 15—16 जनवरी की दरमियानी रात हुई थी। इस हादसे में पलाश गायकवाड़ (Palash Gayakwad) पिता चंदू गायकवाड़ उम्र 25 साल और विनीत दाक्षा (Vineet Daksha) पिता स्वर्गीय अजय दाक्षा उम्र 22 साल की मौत हो गई है। पलाश गायकवाड़ फाइन एवेन्यू (Fine Avenue) के पास स्वागत बंगला (Swagat Banglow) में रहता था। जबकि विनीत दाक्षा शाहपुरा (Shahpura) स्थित बी—सेक्टर का रहने वाला है। दुर्घटना हिनोतिया आलम (Hinotia Alam) दृष्टि सिटी (Drishti City) पुलिया के पास हुई है। यहां नीचे से नहर भी जा रही थी। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त कार में तीसरा पियूष भी सवार था। उसे सामान्य चोटें आई हैं। इस मामले में थाना प्रभारी संजय सिंह सोनी (TI Sanjay Singh Soni) से आधिकारिक प्रतिक्रिया लेने के लिए संपर्क किया गया था। वे उपलब्ध नहीं हो सके। वहीं मामले की जांच कर रहे अधिकारी राम कुमार सिंह (Ram Kumar Singh) ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। सिंह इससे पहले कमला नगर थाने में तैनात थे। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार से रील बनाई जा रही थी। जिस कारण यह पूरा हादसा हुआ है।
अभी कई बातें सामने आना बाकी, इसलिए बच रहे अफसर
प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया है कि बंसल कंस्ट्रक्शन (Bansal Construction) ने यहां पुलिया का निर्माण किया है। लेकिन, वह एक साल बाद भी अधूरा है। इन बातों को लेकर पुलिस की तरफ से कभी कोई कंस्ट्रक्शन कंपनी से आपत्ति ही नहीं ली गई। अब ताजा दुर्घटना से कोलार रोड थाने की कार्यशैली विवादों में आ गई। बताया जा रहा है कि कार को विनीत दाक्षा ड्राइव कर रहा था। वह ही उस वक्त रील भी बना रहा था। तीनों कजलीखेड़ा स्थित ढ़ाबे से भोजन करके लौट रहे थे। प्राथमिक जांच में पता चला है कि विनीत दाक्षा और पलाश गायकवाड की अनुकंपा नियुक्ति भी लगी है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि दुर्घटनाग्रस्त कार का मालिक कौन हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।