Bhopal News: लो फ्लोर बस ने कार में मारी टक्कर

Share

Bhopal News: नर्मदा अस्पताल में तैनात चिकित्सक की है कार, कार में सवार थे तीन लोग, किसी को नहीं आई चोट

Bhopal News
एमपी नगर थाना, जिला भोपाल — फाइल फोटो

भोपाल। तेज रफ्तार लो फ्लोर बस ने कार को टक्कर मार दी। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal news) शहर के एमपी नगर इलाके में हुई है। काफी व्यस्त इस क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली की यह बसें निरंकुश रफ्तार में दौड़ती है। कार नर्मदा अस्पताल में चिकित्सक चला रहे थे। उनके साथ दो अन्य व्यक्ति भी उसमें सवार थे। दुर्घटना में कार को बुरी तरह से नुकसान हुआ है। लेकिन, किसी के जख्मी होने के समाचार नहीं मिले हैं।

ऐसे हुई थी सड़क दुर्घटना

एमपी नगर थाना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना 26 मार्च की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे पारूल अस्पताल (Parul Hospital) के सामने हुई थी। जिसकी शिकायत 127/23 धारा 279 लापरवाही से वाहन चलाने का मामला थाने पहुंचकर डॉक्टर विकास राजपूत (Dr Vikas Rajput) पिता विक्रम सिंह राजपूत उम्र 32 साल ने दर्ज कराया। वे मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित केनाल किंगशिप में रहते हैं। कार में उने साथ श्रेयांश और अभिषेक त्रिपाठी (Abhishek Tripathi) भी बैठे हुए थे। कार एमपी—04—ईई—0878 बुरी तरह से टूटफूट गई है। डॉक्टर विकास राजपूत ने बताया कि वे नर्मदा अस्पताल (Narmada Hospital) में तैनात है। वे कार से अस्पताल ही जा रहे थे। कार में लो फ्लोर बस एमपी—04—पीए—4361 के चालक ने टक्कर मार दी थी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft News: पीडब्ल्यूडी कर्मी के मकान में चोरों का धावा
Don`t copy text!