Bhopal News: पीछे वाली कार ड्रायवर ने नहीं लगाया ब्रेक, टकराई

Share

Bhopal News: हादसे में दूरदर्शन केंद्र से सेवानिवृत्त अफसर और उनकी बेटी हुई जख्मी, कोर्ट से लौटते वक्त हुई थी घटना

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। तेज रफ्तार कार ने अपने आगे चल रही दूसरी कार में टक्कर मार दी। जिससे कार टकराई उसमें पिता—पुत्री सवार थे। हादसा भोपाल (Bhopal News) शहर के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र का है। घटना के वक्त दोनों पिता—पुत्री कोर्ट से घर लौट रहे थे। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

इस कारण जख्मी पिता—पुत्री ने नहीं कराया मेडिकल

श्यामला हिल्स (Shyamla Hills) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना आदिवासी छात्रावास के नजदीक 19 जनवरी की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे हुई थी। हादसे में जख्मी सच्चिदानंद सिंह (Sachidanand Singh) पिता स्वर्गीय परमानंद सिंह उम्र 68 साल है। वे अंसल लेकव्यू अपार्टमेंट में रहते हैं। घटना के वक्त बेटी उर्वी सिंह (Uvi Singh) कार एमपी—04—सीएफ—2507 चला रही थी। आरोपी एमपी—04—सीटी—8971 का चालक है। वह दुर्घटना के बाद कुछ देर वहां रुका भी। लेकिन, थाने चलने के लिए बोला तो वह बीच रास्ते से गायब हो गया। पुलिस ने 09/24 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाने और टक्कर मारकर जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। हालांकि सच्चिदानंद सिंह ने अपना मेडिकल कराने से इंकार कर दिया। उन्होंने बताया कि कार की टक्कर लगने के बाद सिर और घुटने में अंदरुनी चोटें आई है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: विधि विभाग के कर्मचारी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
Don`t copy text!