Bhopal News: बाइक सवार दादा—पोते को कार ने उड़ाया

Share

Bhopal News: गुजरात रजिस्ट्रेशन नंबर की थी कार, गैस पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी पर जताया जा रहा शक

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। बाइक सवार दादा—पोते सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए। दुर्घटना इंदौर-भोपाल हाइवे पर हुई थी। टक्कर मारने वाली कार गुजरात (Gujrat) रजिस्ट्रेशन नंबर की है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना पुलिस कर रही है। जख्मी दादा—पोता एक शादी समारोह में आए थे। वहां से निकलते वक्त कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी।

दादा से ज्यादा पोते को आई हैं चोटें

खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार एक्सीडेंट में घायल पुरुषोत्तम कटारे (Purshottam Katare) और उनका पोता संस्कार कटारे (Sanskar Katare) हैं। घटना 15 मई को हुई थी। सड़क हादसा आदित्य श्री मैरिज गार्डन (Aditya Shri Marriage Garden) के नजदीक हुआ था। समारोह से लौटते वक्त पुरुषोत्तम कटारे बाइक एमपी-04-यूएच-8403 चला रहे थे। लगभग साढ़ै नौ बजे यह हादसा हुआ। दोनों बाइक एमपी-04-यूएच-8403 से फंदा टोल से पहले तूमड़ा जोड़ तरफ जा रहे थे। तभी जीजे-06-पीई—0486 नम्बर की कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिस कारण पुरूषोत्तम कटारे और उनका पोता संस्काार कटारे सड़क पर गिर गए। पुरुषोत्म कटारे को सिर और संस्कार कटारे को पैर, दांत, सिर और छाती में गंभीर चोंटे आई हैं। जख्मियों को आशीष कटारे और रामेश्वर कटारे अस्पताल में भर्ती कराया था। खजूरी सड़क थाना पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार चालक के खिलाफ 198/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cop News: उपेंद्र जैन की हुई विदाई
Don`t copy text!