Bhopal News: तेज रफ्तार कार ने राहगीर को उड़ाया

Share

Bhopal News: हादसे में गंभीर चोट आई, ढाबे में नौकरी करने वाले वैटर के सामने हुई पूरी वारदात

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को उड़ा दिया। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित सुखी सेवनिया इलाके में हुई है। जख्मी व्यक्ति की हालत नाजुक है। पूरी घटना राजपूत ढाबे में काम करने वाले व्यक्ति ने अपनी आंखों से देखी है। पुलिस को टक्कर मारने वाली कार का नंबर पता चल गया है।

कान, नाक से निकला खून

सुखी सेवनिया थाना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना 20 मार्च की रात लगभग नौ बजे हुई थी। हादसा कल्याणपुर बायपास के नजदीक राजपूत ढाबा (Rajpoot Dhaba) के समीप हुई थी। हादसे में जख्मी व्यक्ति का नाम नारायण सिंह राजपूत (Narayan Singh Rajput) है। उसे कार एमपी—04—सीटी—7205 ने टक्कर मार दी थी। कार कान्हासैया की तरफ से आ रही थी। दुर्घटना केे बाद चालक उसकी कार को लावारिस छोड़कर भाग गया। इस मामले की रिपोर्ट 75/23 धारा 279/337 लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने की नरेंद्र अहिरवार (Narendra Ahirwar) पिता हीरालाल अहिरवार उम्र 24 साल ने दर्ज कराई। वह अशोक नगर जिले का रहने वाला है। फिलहाल नरेंद्र अहिरवार राजपूत ढाबा में नौकरी करता है। पुलिस ने बताया कि नारायण सिंह राजपूत के सिर और कान से बहुत ज्यादा खून बह रहा था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Dowry Case: बहू हमारी राखी सावंत, बेटे को इसरो की वैज्ञानिक से प्यार
Don`t copy text!