Bhopal News: दो महीने पहले हुई सड़क दुर्घटना की अब पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, कार और लोडिंग ऑटो के बीच हुई थी भिड़ंत
भोपाल। सड़क दुर्घटना का दो महीने पुराना मामला अब दर्ज किया जा रहा है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित सुखी सेवनिया (Sukhi Sewaniya) इलाके में हुई थी। घायल काफी गंभीर रूप से जख्मी हुआ था। लेकिन, पुलिस ने उस घटना की अस्पताल से सूचना मिलने या नहीं मिलने को लेकर कोई स्थिति साफ नहीं की है।
मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा बढ़ाएगी पुलिस
पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 22 फरवरी की दोपहर लगभग डेढ़ बजे चोपड़ा गांव के नजदीक हुई थी। जिसमें 25 अप्रैल को पुलिस ने मुकदमा 110/23 दर्ज किया। इस मामले में आरोपी कार एमपी-04-ईबी-0199 का चालक है। हादसे में आनंद राजपूत पिता सुजान सिंह राजपूत उम्र 25 साल जख्मी हुआ था। वह सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र के मुगालिया कोट गांव में रहता है। घटना वाले दिन वह अपना लोडिंग ऑटो एमपी-04-एलसी-5374 लेकर घर जा रहा था। कार ने सामने से टक्कर मार दी थी। जिसमें आनंद राजपूत (Anand Rajput) का ऑटो आगे से पूरी तरह से चपटा हो गया था। उसे ऐड़ी, घुटने और दाहिने कंधे में कई जगह फ्रैक्चर भी हुआ था। जिसका इलाज पीपुल्स अस्पताल (People Hospital) में चलता रहा। जख्मी का कहना है कि वह काफी दिनों तक हादसे के कारण बातचीत नहीं कर सका था। इसलिए मुकदमा दर्ज कराने में उसे देरी हो गई। पुलिस ने फिलहाल धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और जख्मी करने का प्रकरण दर्ज) किया है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा बढ़ाई जाएगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।