Bhopal News: जख्मी को जिस जगह पर चोट आई है उसको लिखने के लिए जांच करने पहुंचे अफसर ने बड़े मंथन के बाद लिखा
भोपाल। तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे एक युवक को टक्कर मार दी। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र की है। दुर्घटना के बाद चालक मौके से भाग गया। टक्कर मारने वाली कार का नंबर अभी सामने नहीं आया है। युवक को काफी गंभीर चोट आई है। उसको मालवीय नगर स्थित पीपुल्स अस्प्ताल (People Hospital) में भर्ती कराया गया है।
प्लम्बर का करता है काम
अरेरा हिल्स (Arera Hills) थाना पुलिस को सड़क दुर्घटना की सूचना डॉक्टर विपिन शर्मा (Dr Vipin Sharma) ने दी थी। उन्होंने बताया था कि अस्पताल में जख्मी अभिषेक यादव (Abhishek Yadav) पिता आनंद यादव उम्र 25 साल को लाया गया है। वह बिड़ला मंदिर (Bidla Mandir) के पास ओम नगर (Om Nagar) झुग्गी बस्ती में रहता है। अभिषेक यादव को किसी कार ने 17 मई को टक्कर मारी थी। दुर्घटना इंदिरा गांधी खेल मैदान के सामने बिडला मंदिर के पास हुई थी। मामले की जांच हवलदार संतोष मरकाम (HC Santosh Markam) कर रहे हैं। जख्मी अभिषेक यादव ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि वह प्लम्बर का काम करता है। वह मोहल्ले में क्रिकेट (Cricket) खेल रहा था। वह सड़क पार करके प्याउ में पानी पीने जा रहा था।
इन कारणों से चिंतित है पुलिस और डॉक्टर
तभी न्यू मार्केट (NewMarket) की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसको टक्कर मार दी। कार मंत्रालय की तरफ भाग गई। जख्मी को बाएं जांघ, कूल्हे के अलावा दाहिने कंधे में चोट आई है। कूल्हे वाली चोट को लेकर पुलिस और डॉक्टर भी चिंतित नजर आए। पुलिस ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद इसमें धारा बढ़ाई जाएगी। वहीं मंत्रालय और उसके नजदीक लगे कैमरों की मदद से टक्कर मारने वाली कार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने 166/23 धारा 279/337 लापरवाही से (वाहन चलाकर टक्कर मारने और जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज किया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।