Bhopal News: मेड के एक साल की बच्ची पर रिवर्स करते वक्त चढ़ गया था पिछला पहिया, आरोपी की नहीं हो सकी गिरफ्तारी
भोपाल। कार को रिवर्स करते समय एक साल के मासूम बच्चे को कुचलने के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। यह घटना भोपाल (Bhopal news) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक आरोपी चालक की गिरफ्तारी नहीं की है। पुलिस का कहना है कि अभी कार मालिक का पता चला है उसके चालक का नाम पता लगाया जाना बाकी है।
दो दिन बाद भी स्थिति नहीं कर सकी साफ
रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार लक्ष्मी बारेला (Laxmi barela) पिता राजू बारेला उम्र 1 साल की मौत हो गई थी। वह रातीबड स्थित बरखेडी खुर्द में रहती थी। लक्ष्मी बारेला के पिता राजू बारेला मजदूरी करते हैं। उसकी मां पिंकी बारेला (Pinky Barela) घरों में साफ सफाई का काम करती है। पुलिस ने बताया कि घटना 18 जुलाई को हुई थी। उसकी मां काम करने गई थी। उसके साथ लक्ष्मी बारेला भी थी जो खेलते—खेलते कार के पिछले पहिए में चली गई। तभी कार (car) एमपी—04—सीए—1846 उसके उपर चढ़ गई। उसको इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया। जिसकी इलाज के दौरान 19 जुलाई की रात नौ बजे मौत हो गई थी। कार आरटीओ रिकॉर्ड के अनुसार धर्मेंद्र सिंह (Dharmendra Singh) के नाम पर है। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल जितेंद्र यादव (HC Jitendra Yadav) कर रहे हैं। गांधी नगर पुलिस मर्ग 35/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। जांच के बाद कार चालक के खिलाफ पुलिस ने 21 जुलाई की रात लगभग सवा आठ बजे प्रकरण 266/24 दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक इस मामले में आरोपी वाहन चालक का नाम सामने नहीं आया है।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।