Bhopal News: एसबीआई एजीएम की कार क्षतिग्रस्त

Share

Bhopal News: मैदा मिल ब्रांच से निकलकर टीटी नगर ब्रांच जाते वक्त मंत्रालय के सामने हुई दुर्घटना

Bhopal News
दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

भाोपाल। भारतीय स्टेट बैंक के एक एजीएम की कार दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गई। यह हादसा भोपाल (Bhopal News) शहर के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में हुआ। घटना के वक्त एजीएम मैदा मिल ब्रांच से निकलकर टीटी नगर अपनी कार से जा रहे थे। दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि के समाचार नहीं हैं। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

इस कारण पकड़ में नहीं आ सका कार चला रहा आरोपी

अरेरा हिल्स (Arera Hills) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 31 जुलाई की दोपहर करीब सवा दो बजे हुई थी। जिसकी शिकायत थाने में राजभूषण आजाद (Rajbhushan Azad) पिता भगवती प्रसाद उम्र 50 साल ने दर्ज कराई। वे शाहपुरा थाना क्षेत्र के बावडिया कला स्थित कंफर्ट पॉम (Comfort Palm ) कॉलोनी में रहते हैं। राजभूषण आजाद घटना के वक्त अपनी क्रेटा कार एमपी—04—ईबी—8297 से टीटी नगर मैन ब्रांच जा रहे थे। वे जब मंत्रालय के सामने पहुंचे तो उन्हें बाएं तरफ से अचानक सामने आई दूसरी कार (Car) एमपी—04—जेडडी—8076 के चालक ने टक्कर मार दी। जिस कारण उनकी क्रेटा कार का बाएं तरफ का हिस्सा बुरी तरह से टूट गया। आरोपी ने कार रोकने की बजाय उसकी रफ्तार बढ़ाई और वह बिड़ला मंदिर की तरफ भाग गया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ 263/23 धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने का प्रकरण) दर्ज किया है। दुर्घटना में राजभूषण आजाद को किसी तरह की चोट नहीं आई है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: छत के रास्ते घर में घुसा चोर नकदी लेकर भागा
Don`t copy text!