Bhopal Crime: सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो परिवार भिड़े

Share

दोनों परिवार में पति—पत्नी और रिश्तेदार के बीच जमकर हुई मारपीट, काउंटर मामले दर्ज

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद (Bhopal Government Land Capture Issue) के बाद दो परिवार आमने—सामने (Bhopal Beaten Case) आ गए। दोनों परिवार के बीच कम—ज्यादा कब्जा करने को लेकर कहासुनी हुई थी। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। इधर, जमीन विवाद को ही लेकर एक अन्य मारपीट का काउंटर मामला (Bhopal Property Dispute Case) दर्ज किया गया है। यह दोनों घटनाएं एक ही थाना क्षेत्र की है।

रातीबड़ थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम को बताया कि पहली घटना ग्राम मेंडोरी की है। यहां 8 जून की दोपहर साढ़े बारह बजे गायत्री बाई पिता नन्नूलाल उम्र 29 साल और राजेश पाल पिता सुशील पाल उम्र 30 साल का परिवार आपस में भिड़ गया। यह दोनों परिवार सरकारी जमीन पर कब्जा (Bhopal Sarkari Jamin Par Kabja) करके रह रहे हैं। पुलिस ने गायत्री की शिकायत पर संदीप, कृष्णकांत, खुमान सिंह, राजेश, सुनीता और गुड्डी बाई के खिलाफ धारा 294/323/427/34 (गाली गलौज, मारपीट, तोड़फोड और एक से अधिक आरोपी) के प्रकरण दर्ज किया है।
मोबाइल तोड़ा
इस विवाद में गायत्री बाई का मोबाइल फेंककर तोड़ दिया गया। वहीं पुलिस ने राजेश पाल की शिकायत पर नन्नूलाल, नन्ही बाई व साथी के खिलाफ धारा 294/506/34 (गाली—गलौज, धमकाने और एक से अधिक आरोपी) का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह मामला मंगलवार रात साढ़े दस बजे दर्ज किया है।
इधर भी जमीन विवाद
रातीबड़ थाना पुलिस ने जमीन विवाद (Bhopal Jamin Vivad Par Hamla) पर हुई मारपीट का एक अन्य कांउटर मामला दर्ज किया है। घटना सेमरी इलाके में 8 जून की रात 11 बजे की है। एक पक्ष की तरफ से भूरा मारण (Bhura Maran Marpit Mamla) पिता रुप सिंह उम्र 50 साल की शिकायत पर दशरथ, शैलेन्द्र, कान्हा, राजल बाई को आरोपी बनाया है। वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से दशरथ मारण (Dashrath Maran Marpit Mamla) पिता रामदयाल मारण उम्र 40 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें आरोपी पप्पू और ज्ञान सिंह है। दोनों मामलों में (Ratibarh Marpit Mamla) धारा 294/323/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धमकाने और एक से अधिक आरोपी) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मंदिर—मस्जिद बैर कराते मेल कराती मधुशाला...
Don`t copy text!