Bhopal News: राज्य मंत्री के रिश्तेदार के हमलावर फरार

Share

Bhopal News: तीन दिन पहले हबीबगंज थाने में दर्ज कराया था प्रकरण, सीएपीटी में जॉब करता है पीड़ित, फोन पर बात नहीं कराने की बात को लेकर हुआ था विवाद

Bhopal News
सांकेतिक चित्र साभार

भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के रिश्तेदार पर हुए हमले के आरोपी तीन दिन बाद भी पुलिस पकड़ नहीं सकी है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र की है। पुलिस का दावा है कि आरोपी के घर पर दबिश दी गई थी। लेकिन, वह फरार चल रहा है।

यह है घटनाक्रम जिस पर दर्ज है प्रकरण

हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार हमले में डॉक्टर दीपराज बागरी (Dr Deepraj Bagri) पिता स्वर्गीय सुंदर प्रसाद बागरी उम्र 28 साल जख्मी है। वे बिलखिरिया (Bilkhiria) थाना क्षेत्र स्थित सीएपीटी (CAPT) में तैनात हैं। फिलहाल निशातपुरा स्थित नीलम चौराहा संजीव नगर (Sanjeev Nagar) में रहते हैं। वे मूलत: सतना (Satna) जिले के नागौद के रहने वाले हैं। डॉक्टर दीपराज बागरी ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले वे पचमढ़ी गए थे। उस वक्त आरोपी अरुण गुर्जर (Arun Gurjar) का कॉल आया था। उसने कहा कि उसकी रिचा से बात करा दे। डॉक्टर दीपराज बागरी ने ऐसा करने से इंकार कर दिया था। इसीबात को लेकर अरुण गुर्जर 22 फरवरी की शाम पांच बजे उससे भिड़ गया। उसे बकायदा कॉल करके शिवाजी नगर (Shivaji Nagar) स्थित छह नंबर मार्केट के पास बुलाया गया। उस वक्त उसके साथ डॉक्टर रुचि बागरी (Dr Ruchi Bagri) और रिचा भी थीं। आरोपी अरुण गुर्जर अकेला नहीं था। उसके साथ दोस्त भी था। तीनों ने पचमढ़ी वाली बात को लेकर उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 96/25 दर्ज कर लिया था। इसी मामले में आरोपी अरुण गुर्जर फरार चल रहा है।

कौन है पीड़ित और उसका परिवार

डॉक्टर दीपराज बागरी राजनीतिक परिवार से ताल्लुकात रखते हैं। उनकी मौसी प्रतिमा बागरी (Pratima Bagri) प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्रालय में राज्यमंत्री (State Minister) हैं। उन्होंने उप चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमाया था। जिसमें शिकस्त मिल गई थी। इसके बाद भाजपा (Bhajpa) ने उन्हें सतना जिले के रैगाव विधानसभा से फिर प्रत्याशी बनाया था। जिसमें वे पहली बार विधानसभा चुनाव जीत गई। वे 2023 में बूलेट बाइक चलाने पर भी काफी सुर्खियों में आई थी। डॉक्टर दीपराज बागरी उनके परिवार से सीधे संपर्क में रहते हैं। इसके बावजूद थाना पुलिस सामान्य मारपीट प्रकरण में आरोपी को दबोच नहीं सकी है। निगरानी का काम हबीबगंज थाना प्रभारी संजीव चौकसे (TI Sanjeev Chauksey) के पास है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: गैस एजेंसी मालिक को फोन पर मिली धमकी
Don`t copy text!