Bhopal News: तेज रफ्तार लाल रंग की कार ने मारी टक्कर

Share

Bhopal News: जेल पहाड़ी के नजदीक हुआ था हादसा, कैटरिंग का काम करने वाली युवती की मोपेड चला रहा युवक हुआ जख्मी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। तेज रफ्तार लाल रंग की कार ने मोपेड में टक्कर मार दी। दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अरेरा हिल्स इलाके में हुई। टक्कर मारने वाली कार का नंबर पता नहीं चल सका है। मोपेड युवती की थी जो कि कैटरिंग का काम करती है। उसकी मोपेड को उसका दोस्त चला रहा था। दोस्त को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर संदेही कार की तलाश शुरू कर दी है।

एक दिन बाद थाने में दर्ज कराई एफआईआर

अरेरा हिल्स (Arera Hills) थाना पुलिस के अनुसार यह सड़क हादसा 20 सितंबर की शाम लगभग साढ़े पांच बजे हुआ। थाने में रिपोर्ट रीना उईके (Reena Uikey) पिता ज्ञानू उईके उम्र 22 साल ने दर्ज कराई है। वह हबीबगंज स्थित श्याम नगर (Shyam Nagar) बस्ती में रहती है। रीना उईके कैटरिंग का काम करती है। वह घटना वाले दिन परिचित मोहम्मद सलमान (Mohammed Salman) के साथ जहांगीराबाद की तरफ जा रही थी। रीना उईके ने बताया कि उसकी मोपेड एमपी—04—जेडएफ—0553 को मोहम्मद सलमान चला रहा था। पुलिस ने इस मामले में 325/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाने और टक्कर मारकर जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज किया है। दुर्घटना में जख्मी मोहम्मद सुलेमान के बेसुध होने के चलते रीना उईके 22 सितंबर को थाने पहुंची थी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal Court News: लूट के दो आरोपी दोषी करार
Don`t copy text!