क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर 11 पुरूषों और 9 महिलाओं को आपत्तिजनक हालत में किया गिरफ्तार
भोपाल। मध्यप्रदेश में हनी ट्रैप कांड (MP Honey Trap Case) के बाद पुलिस सख्त हो गई है। अब ऐसे रैकेट का पर्दाफाश करने की मुहिम छेड़ दी गई है। इसी तारतम्य में भोपाल क्राइम ब्रांच ने कोलार में ऐसे ही रैकेट (Bhopal Sex Racket) का पर्दाफाश किया। यहां से पुलिस ने 11 पुरूषों और 9 महिलाओं को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। यह गिरोह कंपनी की आड़ में सेक्स रैकेट चला रहा था।
यह जानकारी देते हुए एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि कोलार इलाके के दानिश कुंज स्थित गिरधर परिसर में सेक्स रैकेट (Bhopal Sex Racket) चलने की सूचना मिल रही थी। यह सूचना रहवासियों की तरफ से मिल रही थी। जिसकी जांच करने का जिम्मा क्राइम ब्रांच को दिया गया। क्राइम ब्रांच ने पड़ताल की तो मालूम हुआ कि अड्डे पर आने वाले ग्राहकों और महिलाओं को रिश्तेदार और कंपनी के कर्मचारी अफसर बताकर लोगों को झांसा दिया जाता था। सूचना पर तस्दीक होने के बाद क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर यहां से 11 पुरूषों और 9 महिलाओं को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। महिलाएं मुंबई, नागपुर से बुलावे पर आती थी। इनमें से कई महिलाएं बार में डांस करती थी। देह व्यापार का अड्डा (Bhopal Sex Racket) भोपाल की महिला चला रही थी। ग्राहकों से शराब के बदले में रकम ज्यादा लेती थी। इससे उसकी आमदनी ज्यादा होती थी। यहां तक कि वह ग्राहकों को कार सुविधा भी मुहैया कराती थी।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अधिकांश युवा है। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें बैतूल निवासी रोहित वर्मा पिता आनंद वर्मा उम्र 24 साल, शाहपुरा ए—सेक्टर निवासी सुब्रत विश्वास पिता स्वपन विश्वास उम्र 24 साल, कोलार दानिशकुंज निवासी विकल्प दीक्षित पिता अरविंद दीक्षित उम्र 24 साल, अर्जुन पटेल पिता राजू पटेल उम्र 22 साल, एमएलबी स्कूल के पीछे रहने वाला निशात माहुले पिता गोविंद प्रसाद उम्र 29 साल, स्वतंत्र नगर नरेला निवासी फिरोज अहमद पिता मुबीन अहमद उम्र 34 साल, सिवनी निवासी शशांक अग्रवाल पिता कैलाशचंद्र अग्रवाल, गुलमोहर कॉलोनी रोहित नगर निवासी दीपक शर्मा पिता विष्णु शर्मा उम्र 26 साल, कल्लन सिंह पिता गंगाराम कुशवाह उम्र 26 साल, बाणगंगा टीटी नगर निवासी मोहम्मद नवेद पिता मोहम्मद नसीम उम्र 27 साल और महावीरपुरा बरखेड़ी निवासी मकबूल अली पिता मकसूद अली उम्र 29 साल को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा पुलिस ने 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया है जिनके काल्पनिक नाम बताया गया है।