MP BJP News: बच्चों के बीच टीकाकरण केंद्र पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष

Share

MP BJP News: कोरोना महामारी से निपटने केंद्र सरकार के प्रयासों को बताया

MP BJP News
प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा सांसद वीडी शर्मा वैक्सीन कैंप के दौरान बच्चों से बातचीत करते हुए। चित्र भाजपा कार्यालय से जारी।

भोपाल। दुनिया के सामने भारत ने कोरोना महामारी के दौरान निपटने की तकनीक विकसित करके बता दिया कि वह विश्व शक्ति बनने के लिए कैसे योग्य नहीं हैं। यह बात खरगोन से भाजपा (MP BJP News) सांसद और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बोली। वे केंद्रीय विद्यालय क्रमांक—2 पर बने टीकाकरण केंद्र पहुंचे थे। यहां पर बच्चों को वैक्सीनेशन किया जा रहा था। सांसद भारतीय जनता पार्टी के सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत आयोजित कार्यक्रम में स्कूल पहुंचे थे।

बूथ स्तर पर बनेगी जयंती

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (BJP President VD Sharma) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में विश्व के सबसे बड़े अभियान में देश की 85 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण हो चुका है। कोविड महामारी के खिलाफ़ भारत सशक्त रूप से खड़ा है। उन्होंने विद्यार्थियों को टीकाकरण के महत्व को समझाया। जल्द से जल्द टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, जिला मंत्री भाषित दीक्षित, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र गुप्ता, मंडल अध्यक्ष मुकुल लोखंडे, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ.योगेंद्र मुखरैया समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इधर, एमपी बीजेपी 7 अप्रैल से सामाजिक न्याय पखवाड़ा मना रही है। जिसके तहत मंडल और बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी क्रम में 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की जयंती मनाने का निर्णय हुआ है। प्रदेश भर में उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण—पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक ने बताया बूथ स्तर पर सांसद, विधायक और पार्टी कार्यकर्ता बस्तियों में पहुंचकर सेवा कार्य करेंगे। साथ ही मेधावी छात्रों का सम्मान भी किया जायेगा।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP BJP News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो परिवार भिड़े
Don`t copy text!