Campaign Against Sudkhor: सूदखोर ने चेक बाउंस का केस लगाया

Share

Campaign Against Sudkhor: किराना दुकान में माल भरने के लिए उधार ली थी 30 हजार रुपए की रकम

Campaign Against Sudkhor
जहांगीराबाद थाना, जिला भोपाल—फाईल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सूदखोरी के खिलाफ अभियान (Campaign Against Sudkhor) चल रहा है। इसके तहत क्राइम ब्रांच, बजरिया, कोहेफिजा और ऐशबाग थाने में करीब 10 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। अब ताजा मामला जहांगीराबाद थाना पुलिस ने दर्ज किया है। इसमें पीड़िता एक महिला है जिसने किराना दुकान में माल भरने के लिए सूद पर रकम उधार ली थी। इससे पहले उसने चेक दिया था जिसको बाउंस कराकर सूदखोर उसको परेशान कर रहा है।

80 हजार रुपए का किया भुगतान

जहांगीराबाद थाना पुलिस के अनुसार 16 दिसंबर की शाम लगभग पांच बजे 1081/21 धारा 294/506/4 (गाली—गलौज, धमकाना और ऋणियों के संरक्षण अधिनियम) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। शिकायत जोगीपुरा बरखेड़ी निवासी राधा नानकानी पति रमेश नानकानी उम्र 51 साल ने दर्ज कराई है। इस मामले में आरोपी ऐशबाग निवासी रमेश चंदवानी (Ramesh Chandwani) है। पीड़िता ने बताया कि उसकी किराना दुकान है। जिसमें माल भरने के लिए उसने पांच—छह साल पहले 30 हजार रुपए ​लिए थे। उस वक्त ब्याज दो फीसदी देना तय हुआ था। पीड़िता राधा नानकानी (Radha Nankani) ने कुछ समय तक पैसा चुकाया भी। लेकिन, आरोपी बाद में उससे 10 फीसदी ब्याज मांगने लगा। देने से इंकार किया तो आरोपी ने चेक बाउंस का केस लगा दिया। पीड़िता का दावा है कि वह 70—80 हजार रुपए का भुगतान कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: वोटर कार्ड को आधार से लिंक कराने गई आशा कार्यकर्ता के साथ अभद्रता

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Campaign Against Sudkhor
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!