Bhopal News: वन रक्षक ने थाने में दर्ज कराई एफआईआर, जानवरों की निगरानी के लिए लगे थे कैमरे
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) की ताजा न्यूज वन विभाग से जुड़ी है। यहां वन विहार के नजदीक जंगलों में दो कैमरे लगे थे। जिसको चोर निकाल ले गए। चोरी की रिपोर्ट थाने में वन रक्षक ने दर्ज कराई है।
डीवीआर से होगा खुलासा
रातीबड़ थाना पुलिस के अनुसार 2 दिसंबर की दोपहर लगभग दो बजे धारा 379 (खुले स्थान में चोरी) का मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट आईनॉक्स गार्डन अयोध्या नगर निवासी सचिन परते पिता केआर परते उम्र 38 साल ने दर्ज कराई है। उन्हें वन विहार के अफसरों ने रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन लेकर थाने पहुंचाया था। सचिन परते (Sachin Parte) ने पुलिस को बताया कि वन विहार जंगल की निगरानी के लिए कैमरे लगे थे। यह कैमरे कोई व्यक्ति निकाल ले गया है। पुलिस ने चोरी गए कैमरों की कीमत 15 हजार रुपए बताई है। चोरी गए कैमरे वन्य जीवों (Bhopal Forest News) की निगरानी के लिए लगे थे। पुलिस अब इस मामले में कैमरों की डीवीआर की पड़ताल करने जा रही है।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।