Bhopal News: पूछताछ के बाद साढ़े सात लाख रुपए कीमत के तेरह कैमरे हुए बरामद
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) एक शातिर तरीके से गबन करने की है। पुलिस ने इस मामले में दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। मुख्य आरोपी लोगों से कैमरा मांगकर उन्हें लौटाता नहीं था। ऐसा वह एक—दो नहीं बल्कि तेरह लोगों के साथ कर चुका था। वह इन कैमरों का बेचने के लिए दूसरे व्यक्ति को दे देता था। पुलिस को अभी एक दर्जन कैमरों के मालिकों की तलाश है। जिसके लिए मुख्य आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
विवाद होने पर पहुंचा था थाने में मामला
मंगलवारा थाने में 13 जून को कैमरा वापस नहीं करने की बात को लेकर हुए विवाद का प्रकरण पहुंचा था। जिसकी शिकायत इमरान हुसैन (Imran Husain) ने की थी। उसने बताया कि उसके दोस्त कासिफ (Kasif) को एक विडियो कैमरा भारत टाकीज ब्रिज के नीचे दिया था। अब वह उसको लौटा नहीं रहा है। इमरान को यह भी पता चलाथा कि उसका कैमरा मनोहर (Manohar) नाम के व्यक्ति को दिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में गबन का के दर्ज कर जांच शुरु की। इस मामले में आऱोपी कासिफ पिता वाहिद उम्र 20 साल कुम्हारपुरा बरखेडी जहांगीरावाद को बनाया गया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तेरह कैमरे जब्त किए है। जिसकी कीमत पुलिस ने साढ़े सात लाख रुपए बताई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।