Bhopal Cyber Fraud: खाते से रकम निकालकर कार्ड ब्लॉक किया

Share

Bhopal Cyber Fraud: गूगल में जाकर कस्टमर केयर का नंबर तलाशा, दूसरे मोबाइल से उठाया फोन

Bhopal Cyber Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाने में एक सायबर फ्रॉड (Bhopal Cyber Fraud) का केस दर्ज हुआ है। शिकायत सबसे पहले सायबर क्राइम में की थी। पीड़ित अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कराना चाहता था। जिसके लिए उसने गूगल में जाकर कस्टमर केयर का नंबर तलाशा। हालांकि यह फोन बैंक अधिकारी की बजाय जालसाज को जा लगा। जिसने खाता खाली करने के बाद कार्ड ब्लॉक कर दिया।

एक पखवाड़े पहले हुई थी घटना

अशोका गार्डन थाना पुलिस के अनुसार 05 दिसंबर की दोपहर लगभग एक बजे 944/21 धारा 420 (जालसाजी) का प्रकरण दर्ज किया गया है। शिकायत पंकज गोस्वामी पिता राजू गोस्वामी उम्र 28 साल ने दर्ज कराई है। वह सुभाष कॉलोनी में रहता है। उसके पास आरबीएल बजाज कंपनी (RBL Bajaj Company) का क्रेडिट कार्ड था। जिसको बंद करने के लिए उसने गूगल क्रॉम में नंबर सर्च किया उसने पहले अपने मोबाइल से फोन लगाया तो कोई रिस्पांस नहीं मिला। फिर उसने दूसरे नंबर से कॉल किया। उस नंबर पर आरोपी ने फोन उठा लिया। आरोपी ने पंकज गोस्वामी (Pankaj Goswami) से क्रेडिट कार्ड की पहले जानकारी मांगी। फिर उससे कार्ड की फोटो व्हाट्स एप पर मांगी। यह देते साथ ही उसके खाते से 30,465 रुपए निकल गए। इतना ही नहीं उसका कार्ड भी ब्लॉक हो गया। यह घटना 21 नवंबर को हुई थी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने सायबर क्राइम में जाकर की थी।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: निगरानी बदमाश से मिली पिस्टल

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!