Bhopal News: स्पा सेंटर संचालिका को छापे से पंद्रह मिनट पहले की गई थी मुखबिरी

Share

Bhopal News: बागसेवनिया इलाके में मारे गए छापे के मामले में सामने आई कॉल डिटेल से खुलासा, विभागीय जांच के लपेटे में आए तीन पुलिस कांस्टेबल, यूगांडा की छात्रा भी स्पा सेंटर से गिरफ्तार, डीजीपी ने धूमिल छवि के मामले में पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी, तीन थाना प्रभारियों पर गाज गिरना तय

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। राजधानी में शनिवार को चिन्हित स्पा सेंटर के छापे की कार्रवाई से पूर्व तैयारियों की भनक उनके संचालकों को लग गई थी। यह बात अब कागजों में प्रमाणित भी हो गई है। जिसके बाद भोपाल (Bhopal News) शहर के तीन पुलिस कांस्टेबल पर विभागीय जांच खड़ी हो गई है। इधर, डीजीपी कैलाश मकवाना ने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से इस संबंध में पूरी कार्रवाई करके रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजने के आदेश दिए हैं। इसलिए साफ है कि शहर के तीन थाना प्रभारियों की इसमें रवानगी हो सकती है।

पुलिस कांस्टेबल ने की मुखबिरी

पुलिस सूत्रों के अनुसार बागसेवनिया (Bagsewania) थाना क्षेत्र में ग्रीन वैली स्पा सेंटर में छापा मारा गया था। यह जिस बिल्डिंग में चल रहा था उसके दो पार्टनर हैं। उनसे स्पा संचालक से हुए अनुबंध का ब्यौरा पुलिस ने मांगा है। जिसमें पता चला है कि स्पा संचालिका ने 85 हजार रुपए प्रतिमाह में उसका एग्रीमेंट किया था। स्पा संचालिका का बेहद करीबी मित्र भोपाल पुलिस में तैनात कांस्टेबल हैं। वह पहले बागसेवनिया थाने में भी तैनात रहा है। वह तत्कालीन पुलिस कमिश्नर के कार्याकाल के दौरान हटाया गया था। उसकी बागसेवनिया थाने में काफी दखल थी। दो करीबी मित्र पुलिस कांस्टेबल जो अभी बागसेवनिया थाने में तैनात है वह उसके कहने पर स्पा चला रही महिला की मदद करते थे। शनिवार को जब छापा पड़ने जा रहा था तब इन्हीं दो पुलिस कांस्टेबल ने मुखबिरी कर दी थी। यह बात स्पा संचालिका के मोबाइल कॉल डिटेल से उजागर हुई है। जिसके बाद अब तीनों पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ पृथक से जांच खड़ी कर दी गई है। यह जांच एसीपी मिसरोद संभाग को सौंपी गई है। इधर, बागसेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी (TI Amit Soni) ने भवन मालिक को नोटिस देकर बयान दर्ज करने के लिए तलब किया है। इसके दो मालिक हैं जिनसे आज—कल में कभी भी पूछताछ हो सकती है।

एजुकेशन वीजा पर आई थी युगांडा की युवती

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

क्राइम ब्रांच, महिला थाना पुलिस की टीम समेत दर्जनों दल ने शनिवार शाम को करीब 15 स्पा पर छापे मारे थे। इसमें से सिर्फ चार स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियां संचालित होना पाई गई थी। इसमें से एक एमपी नगर (MP Nagar) थाना क्षेत्र स्थित मानसरोवर (Mansarovar) में संचालित मिकासो फैमिली स्पा एंड पंचकर्म सेंटर (Mikaso Family Spa And Panchkarma Centre) भी था। यहां छापे के दौरान एक युगांडा (Uganda) की रहने वाली युवती गिरफ्तार हुई है। वह पढ़ाई करने के लिए वीजा पर आई है। यहां कोलार रोड (Kolar Road) स्थित एक मकान में वह सहेली के साथ रहती है। उसने कॉलेज में दाखिला भी लिया था। लेकिन, फीस नहीं भरने के कारण उसका दाखिला निरस्त हो गया था। इसके बाद वह स्पा में जॉब करने लगी थी। वह डेढ़ साल से भोपाल में रह रही है। पुलिस ने चार स्पॉ सेंटरों से 35 युवतियां और 33 युवकों को पकड़ा था। मिकासो फैमिली स्पा एंड पंचकर्म सेंटर पर छापे के दौरान शाहजहांनाबाद निवासी 30 वर्षीय अब्दुल आदिल (Abdul Adil) पुत्र अब्दुल रकीव के साथ करोंद इलाके की शादीशुदा महिला आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई थी। वहीं दूसरे केबिन से सिरोंज निवासी 24 वर्षीय हरिओम राजपूत (Hariom Rajput) के साथ बैरागढ़ निवासी युवती पकड़ी थी। इसी तरह से जवाहर चौक निवासी 28 वर्षीय छोला निवासी 26 वर्षीय और अफ्रीकन देश युगांडा निवासी 29 वर्षीय युवती के अलावा श्रमदान रोड जहांगीराबाद निवासी 27 वर्षीय आसिफ खान (Asif Khan) को भी गिरफ्तार किया गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार युगांडा की रहने वाली युवती ने पूछताछ में बताया है कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। उसका एक भाई और एक बहन है। आर्थिक तंगी के चलते वह काम की तलाश में थी। तभी वह स्पॉ सेंटर के सम्पर्क में आई थी। इसके बाद से ही वह स्पॉ में काम कर रही है। उसने एमपी नगर पुलिस थाने में भी अपने संबंध में गलत जानकारी दी थी। अब उसके पासपोर्ट से उसकी सही जानकारी सामने आई है। इधर, इस पूरे छापे की कार्रवाई के बाद अब तक भोपाल पुलिस की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। सूत्रों ने बताया है कि कार्रवाई के दौरान एक भाजपा नेता का बेटा भी गिरफ्तार हुआ है। हालांकि इस संबंध में चार अलग-अलग थानों महिला थाना, क्राइम ब्रांच, एमपी नगर और कमला नगर थाने में प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इनमें महिला थाने में देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इधर, शहर में संचालित सभी स्पॉ सेंटरों के संचालकों को हर थाने से नोटिस देने की तैयारी है। इसमें उनके यहां तैनात सभी स्टाफ का ब्यौरा अनिवार्य रुप से थाने में देने के निर्देश जारी होंगे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Most Wanted: क्राइम ब्रांच के केस में छह साल से फरार

स्पा सेंटरों के खिलाफ पुलिस का एक्शन

राजधानी में संचालित स्पा सेंटर में शनिवार को छापा मारा गया था। जिसमें करीब पंद्रह स्पा को चिन्हित किया गया था। लेकिन, अधिकांश जगहों पर मुखबिरी हो गई थी। जिस कारण पुलिस कमिश्नर ने सभी थानों को अपने यहां संचालित स्पा सेंटर की जानकारी मांगने के आदेश दिए थे। इस आदेश के बाद मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस ने आशिमा मॉल (Ashima Mall) में चल रहे चार स्पा संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि संचालकों ने अपने यहां तैनात कर्मचारियों का ब्यौरा पुलिस को नहीं दिया था। इस तरह की यह पहली कार्रवाई मिसरोद थाना पुलिस की तरफ से की गई है। ऐसी ही अन्य एफआईआर थानों में दर्ज करने की भी तैयारी की जा रही है। मिसरोद पुलिस के अनुसार इस मामले में आरोपी अनिल कुमार (Anil Kumar) , विकास यादव (Vikas Yadav), रवि सिंह राजपूत (Ravi Singh Rajput) और दीपक भारती(Deepak Bharti)  को बनाया गया है। इससे पहले मिसरोद थाना पुलिस की तरफ से अपने यहां संचालित स्पा सेंटरों को लेकर सुध ही नहीं थी। वहीं टीटी नगर, शाहपुरा, कटारा हिल्स, अवधपुरी, पिपलानी और हबीबगंज थाना क्षेत्र में भी स्पा सेंटर संचालित हैं। जिनको लेकर अभी तक कवायद थाना पुलिस की तरफ से नहीं की जा रही है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: अस्पताल संचालक पर बलात्कार का आरोप

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!