आईपीएल के सट्टे में शहर के बड़े-बड़े कारोबारी

Share

वेबसाइट की मदद से चल रहा था कारोबार, दुबई में बैठे सरगना को भी बनाया गया आरोपी, छापे की कार्रवाई में मिले लगभग सवा एक करोड़ रुपए

भोपाल। राजधानी पुलिस ने जिन सात व्यक्तियों को शनिवार रात गिरफ्तार किया है वे शहर के बड़े व्यापारी निकले। इन आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद तीन अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी आईपीएल के 12वे सीजन के लिए सट्टा चला रहे थे। यह रैकेट ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से चल रहा था। इधर, आरोपियों से बरामद रकम लगभग सवा एक करोड़ रुपए पहुंच गई है।

बेक एन शेक का मालिक
यह जानकारी देते हुए डीआईजी सिटी इरशाद वली ने बताया कि यह आरोपी सट्टे की साइट पर थे। इनके नाम लाइव365 डॉटकॉम और कृष्णा एक्सचेंज डॉट कॉम है। इनके माध्यमों से सट्टे की बुकिंग की जाती थी। इन्हीं वेबसाइट की मदद से ग्राहकों को आईडी दी जाती थी। लाइव 365 वेबसाइट भारत में प्रतिबंधित भी है। इस पूरे नेटवर्क के मामले में मुख्य किरदार कोलार रोड सीआई पार्क निवासी नरेश हेमनानी का है। हेमनानी शहर में बेक एन शेक नाम से बैकरी का बड़ा कारोबारी है। नरेश दुबई में रहने वाले गिरीश का साला भी है। गिरीश की मदद से ही वह यह कारोबार चला रहा था। पुलिस जांच के बाद गिरीश को भी आरोपी बनाने जा रही है।

यह भी पढ़ें : विदेशी सैलानियों से कलेक्टर को मांगनी पड़ी माफी

कौन-कौन है आरोपी
डीआईजी सिटी ने बताया कि इस मामले में विनायक होम्स निवासी 36 वर्षीय चेतन वाधवानी पिता स्व. माधवदास माधवानी आरोपी है। दूसरा आरोपी चेतन का बड़ा भाई जो उसकी ही कॉलोनी में रहता है वह बनाया गया है। आरोपी 44 वर्षीय संतोष वाधवानी है। दोनों भाई की बैरागढ़ में कृष्णा कलेक्शन के नाम से कपड़े की दुकान चलाते हैं। शाहजहांनाबाद ईदगाह हिल्स निवासी 36 वर्षीय सतीश गोपनानी पिता ईश्वरलाल गोपनानी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दुकान पर काम करता है। चौथा आरोपी किरण होटल कारोबारी 42 वर्षीय कबलजीत सिंह पिता सतनाम सिंह है। वह भी ईदगाह हिल्स कॉलोनी में रहता है और रेलवे स्टेशन के पास उसकी होटल है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

यह भी पढ़ें : दिग्विजय के फॉर्म भरते वक्त मौजूद था घूस कांड का आरोपी

इवेंट कंपनी का मालिक
पुलिस ने ईदगाह हिल्स नीलकंठ कॉलोनी निवासी 62 वर्षीय जयप्रकाश मंधानी पिता झामनदास मंघानी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी फायनेंसर का काम करता है। छठवां आरोपी कृष्णा सोसायटी निवासी मनोहरलाल तलरेजा पिता स्व0 मुरलीधर उम्र 52 साल है। उसकी वेस्टर्न प्लाजा चूनाभट्टी में मोबाईल वल्र्ड नाम से दुकान हेै। आरोपी 40 वर्षीय भरत सोनी पिता नाथूराम का उसके नाम से ही टेंट हाउस लाईट मेनेजमेंट और इवेंट का काम हैं। उसकी हबीबगंज हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में दुकान है। इस सट्टे के कारोबार में भरत का पार्टनर 32 वर्षीय गौरव राठी पिता स्व0 भगवानदास राठी भी शामिल था। वह अशोका गार्डन के अशोका सोसायटी का रहने वाला है। जब उसके यहां पुलिस ने दबिश दी तो वह एप पर ही सट्टा बुक कर रहा था।

यह भी पढ़ें : ट्रैफिक पुलिस के सामने भूले से मत बोलना हिन्दी हैं हम

आयकर को पसीना छूटा
पुलिस ने सीआई पार्क निवासी नरेश हेमनानी के यहां से भारी रकम बरामद की है। नरेश के अलावा पुलिस ने रिलायबल कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय संजीत सिंह चावला पिता स्व0 सतनाम सिंह को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी की हनुमानगंज इलाके में मोबाइल दुकान है। आरोपी संजीत जसपाल उर्फ पाली का भाई है। आरोपियों से आयकर की टीम भी पूछताछ कर रही है। इस मामले को राजनीतिक उठापटक से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

किससे कितनी मिली रकम


पुलिस ने छापे की यह कार्रवाई चूना भट्टी से शुरू की थी। इसके बाद कोलार, अशोका गार्डन, शाहजहांनाबाद और हनुमानगंज तक पहुंची। पुलिस ने चेतन के कब्जे से पांच लाख 90 हजार रुपए, 10 मोबाइल, चार डेस्कटॉप, एक लैपटॉप, पैन ड्राइव बरामद की है। कबलजीत के कब्जे से पुलिस को 70 लाख पांच हजार रूपए बरामद हुए। जय प्रकाश के कब्जे से पुलिस को पाँच लाख अठ्ठावन हजार दो सौ रुपये, एक मोबाईल समेत आईपीएल से जुड़ा डाटा मिला है। मनोहर लाल जो कि गिरीश दुबई के संपर्क में भी था। उसके कब्जे से दो लाख, 39 हजार रुपए और एक मोबाइल जब्त करने में कामयाबी मिली। इवेंट संचालक भरत के यहां से पुलिस को 20 लाख 22 हजार रुपए, तीन मोबाइल, टीवी, लैपटॉप, एक टेबलेट, डीवीआर समेत अन्य सामान मिला है। आरोपी ने एक दिन पहले नरेश को 20 लाख रुपए देना भी कबूला है। इसी तरह गौरव के यहां से पुलिस को नौ लाख रुपए, एक मोबाइल मिला। पुलिस को सर्वाधिक रकम नरेश हेमनानी के यहां से 56 लाख 56 हजार सात सौ रुपए मिले हैं। इसके अलावा दो मोबाइल, डायरी, एक कंप्यूटर समेत अन्य सामान मिला है। संजीत सिंह के कब्जे से 11 लाख रुपए, दो मोबाइल और सट्टा पर्ची का हिसाब मिला।

यह भी पढ़ें:   MP Honey Trap Case: पुलिस की बनाई हुई झूठी कहानी में पत्नी को फंसाया
Don`t copy text!