जांच में जुटी पुलिस को महिला का मिला सुराग, मुंबई से हुई बरामद, पूछताछ के बाद खुलेगा फिरौती का राज
भोपाल। कारोबारी की पत्नी को अगवा (Bhopal Kidnapping Case) कर लिया गया है। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) के हनुमानगंज इलाके का है। महिला को बलि देने की चेतावनी दी गई है। महिला के फोन से उसके पति को एक मैसेज भी गया है। जिसमें पांच लाख रुपए की फिरौती (Bhopal Ransom Case) मांगी है। पुलिस ने महिला को दस्तायाब कर लिया है। महिला मुंबई (Mumbai) में पुलिस को मिली है। जिसको लेकर वह भोपाल के लिए रवाना हो गई है।
हनुमानगंज थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि इब्राहिमगंज इलाके से 32 वर्षीय महिला लापता हो गई थी। उसकी गुमशुदगी थाने में 27 जनवरी की रात को दर्ज की गई थी। पुलिस ने पड़ताल की तो उसकी लोकेशन पहले दिल्ली (Delhi), फिर आगरा (Agra), मुरैना (Morena) होते हुए मनमाड़ आई। यहां मनमाड़ के बाद महिला के मोबाइल से पति को एक व्हाट्स एप्प पर मैसेज आया। जिसमें पति से 5 लाख रुपए की फिरौती (Madhya Pradesh Ransom Case) मांगी गई। मैसेज में यह भी कहा गया कि ऐसा नहीं हुआ तो उसकी बलि दे दी जाएगी। इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि महिला को सकुशल बरामद कर लिया गया है। उसके भोपाल आने पर उसके अपहरण के मामले में पूछताछ की जा सकेगी।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।