Bhopal News: बीयर की बोतल सिर पर मारी 

Share

Bhopal News: सड़क किनारे गारमेंट कारोबारी कर रहा था पार्टी, हमले में शामिल आरोपी उसमें शामिल था

Bhopal News
थाना कमला नगर—फाइल फोटो

भोपाल। सिर पर बीयर की बोतल मारकर एक व्यक्ति को जख्मी कर दिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र की है। हमले के पीछे अभी ठोस वजह सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि अभी कारोबारी ने अपना पक्ष रखा है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद दूसरा पक्ष पता चल सकेगा।

इस कारण पुलिस को वजह पर शंका है

कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस के अनुसार हमले में जख्मी विनय तलरेजा (Vinay Talreja) पिता जेठानंद तलरेजा उम्र 25 साल है। वह कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित आराधना नगर (Aradhna Nagar)  में रहता है। उसकी न्यू मार्केट (New Market) में कपड़े की दुकान है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर प्रकरण 470/24 दर्ज किया है। जिसमें आरोपी भानु प्रताप को बनाया गया है। घटना सुबह लगभग साढ़े पांच बजे हुई थी। विनय तलरेजा ने पुलिस को बताया है कि उसके साथ दोस्त अनंत और आरोपी भानुप्रताप दोनों थे। पीएंडटी चौराहे के पास सड़क किनारे सुबह पांच बजे पार्टी चल रही थी। इसी दौरान आरोसी से बहस हुई तो उसने गाली—गलौज करते हुए सिर पर बीयर की बोतल मार दी। जिस कारण वह लहुलूहान हो गया। पुलिस का कहना है कि इतनी सुबह—सुबह बीयर पार्टी करना यह गले नहीं उतर रहा है। विवाद की वजह दूसरी है जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लव मैरिज के बाद पति कर रहा था परेशान
Don`t copy text!