Bhopal Sadhvi Burn Case: आश्रम की साधक ने तोड़ा दम

Share

घटना को लेकर सस्पेंस आज भी बरकरार, आश्रम जाने से बच रहे पुलिस के अफसर

Bhopal Crime
यह है वह आश्रम जहां घटना हुई

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) आग से झुलसी आनंदपुर ट्रस्ट की साध्वी (Bhopal Lady Saint Case) ने दम तोड़ दिया। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। साध्वी ने रविवार तड़के तीन बजे आग (Bhopal Sadhvi Burning Case) लगाई थी। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल मर्ग कायम किया है। मौत के इस मामले में कई सस्पेंस अभी भी बने हुए है। पुलिस के अफसरों ने भी इस घटना पर चुप्पी साध ली है।

हबीबगंज पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि ई—1 अरेरा कॉलोनी निवासी बाई असीम रोशन आनंद उर्फ आशा कुमारी उम्र 59 साल (Asim Roshan Anand @ Asha Kumari) की मंगलवार दोपहर 4 बजे मौत हो गई। आशा कुमारी साध्वी थी और सेवादार के रुप में आश्रम में रहतीं थी। वह लगभग 70 फीसदी झुलसी हालत में बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) में भर्ती कराई गई थी। अस्पताल के रिकॉर्ड में आशा कुमारी (Asha Kumari Death Case) के पिता का नाम भोजराम (Bhojram) बताया गया है। पता ईसागढ़ लिखाया गया है। अस्पताल के दस्तावेज में भोजराम ने हस्ताक्षर भी किए है। यह हस्ताक्षर वास्तविक भोजराम के हैं अथवा किसी अन्य की यह पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। आशा कुमारी ने अपने शरीर में करीब आधा किलो घी लगाया। फिर पेपर लपेटकर आग लगाई थी। हालत नाजुक होने की वजह से बयान नहीं हो सके थे। पुलिस के अफसरों ने आशा कुमारी की बीमारी को इसकी वजह बताया है। पुलिस का दावा है कि आशा कुमारी लंबे अरसे से नहीं सोने की बीमारी से पीड़ित थी। यह घटना रविवार सुबह की थी जो मीडिया में सोमवार को लीक हुई थी। जिसके बाद पुलिस के अफसरों ने दावा किया था कि यह संदेहास्पद मामला नहीं है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape Case: पिता की करतूत, 10 साल की बेटी ने खोला राज

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!