Burhanpur Crime : ऐसा भयावह हादसा जिसे देखकर आप भी सहम जाएंगे

Share

Burhanpur Crimeचारों तरफ फैले शव के टुकड़ें, आयशर ट्रक यात्री बस को चीरते हुए निकली, महिला समेत तीन लोगों की मौत

बुरहानपुर। निम्बोला थाना क्षेत्र में ऐसा भयावह हादसा (Burhanpur Crime) हुआ जिसने देखने के बाद हर कोई सहम गया। आयशर बस एक यात्री बस को चीरते हुए निकल गई। जिसमें एक महिला समेत 3 लोगों के मौत होने के समाचार हैं।
जानकारी के अनुसार घटना झांझर फाटे के नजदीक हुई थी। यात्री बस खंडवा से बुरहानपुर जा रही थी। आयशर बस यात्री बस से टकरा गई। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि यात्री बस का आधा हिस्सा आयशर ट्रक चीरते हुए निकल गया। इस कारण जो भी सीट की तरफ बैठा वह या तो बीच सड़क पर आकर गिरा या फिर भीतर ही गंभीर चोट लगने से जख्मी हो गया। दो शव बीच रोड पर पड़े हुए थे। बस में 15 यात्री सवार थे।

घटना की गंभीरता को बताता वह खौफनाक मंजर

YouTube Video

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर भारी पुलिस बल भी पहुंच गया था। निम्बोला थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना के वक्त बस में चीख-पुकार मच गई थी। लोगों की चीख-पुकार सुनकर कई ग्रामीण मौके की तरफ भागे। राहत पहुंचाई गई। दो लाशें सड़क पर पड़ी थी। जिसे देखकर हर कोई सहम गया।

यह भी पढ़ें:   Negligence News : गूगल की मदद से उजागर हुई पुलिस लापरवाही की कड़वी कहानी
Don`t copy text!