Attempt To Murder Case: चोर की खबर पुलिस की बजाय युवक को लगी

Share

फूलों की दुकान लगाने वाले युवक पर कंधे और पेट पर चाकू घोंपा

Attempt To Murder Case
आरोपी भगवान दास पंथी

भोपाल। चोरी की एक वारदात की खबर इलाके में फैली। उसकी जानकारी पुलिस को तो नहीं लगी। लेकिन, यह खबर जिसकी थी उस तक पहुंच गई। मामला मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) का है। चोर ने यह जानकारी फैलाने के शक में युवक के पेट और कंधे पर चाकू घोंप (Bhopal Attempt To Murder Case) दिया। हमले में युवक गंभीर रुप से जख्मी है। वह जीवन और मौत से हमीदिया अस्पताल के आईसीयू में संघर्ष कर रहा है। पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज (Bhopal Phool Vaale Per Hamla) कर लिया है।  वहीं आरोपी की गिरफ्तारी कर ली हैं।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी घटना
गौतम नगर इलाके में पिछले दिनों चोरी की एक वारदात हुई थी। इस वारदात में मंदिर से सामान चोरी गया था। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई थी। इसी चोरी की घटना को लेकर गौतम नगर इलाके में यह अफवाह फैली थी कि वारदात में राहुल उर्फ भगवान दास पंथी पिता मोहनलाल पंथी का हाथ था। राहुल उर्फ भगवान दास (Rahul @ Bhagvan Das Panthi) रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर काम करता है। लॉक डाउन की वजह से दुकान बंद चल रही है। उसने पता लगाया कि यह खबर उसके नाम से कौन फैला रहा है।
पत्थर भी मारे
राहुल को पता चला कि खबर गौतम नगर में रहने वाले मनोज कुशवाहा पिता रमेश कुशवाहा उम्र 45 साल ने फैलाई है। मनोज कुशवाहा फूल बेचने (Manoj Kushwah Phool Wale Ko Chku Ghopa) का काम करता है। वह 8 जून की सुबह 10 बजे मिलेट्री एरिया के पास नाले किनारे पहुंचा। वहां आरोपी राहुल उर्फ भगवान दास (Rahul Ne Chaku Mara) टकरा गया। दोनों के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई। आरोपी ने चाकू का एक वार मनोज के कंधे फिर दूसरा वार पेट में किया। उसके साथ नरेन्द्र विश्वकर्मा (Narendra Vishwakarma) भी था। वह बचाने आया तो आरोपी ने पथराव किया और भाग गया।
थाने से मांगी जानकारी
घटना टीलाजमालपुरा थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने नरेन्द्र विश्वकर्मा की शिकायत पर आरोपी राहुल उर्फ भगवान दास पंथी के खिलाफ धारा 307/294/323/506 (जानलेवा हमला, गाली—गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि चोरी की वारदात गौतम नगर इलाके की थी। वहां हु्ई मंदिर चोरी के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं आरोपी भगवान दास पंथी के बारे में पुलिस को सुराग मिल गया है।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   MP IPS Transfer: भोपाल आईजी का तबादला
Don`t copy text!