Bhopal Crime: पकड़ने के बाद लापरवाही का खुलासा

Share

चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार हुआ था चोर, कोरोना टेस्ट न होने के कारण जेल में रखने से किया इंकार

Thana Berasia Ka Mamla
आरोपी किशोर कुशवाहा

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) चोर थाने से भाग गया। इस लापरवाही का खुलासा उसके पकड़ने के बाद पुलिस ने किया। मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है। घटना देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया (Berasia Thane Ka Mamla) इलाके की घटना है। घटना बुधवार सुबह की है जिसका खुलासा देर रात तब किया गया जब वह पकड़ाया। थाने से भागने वाले चोर (Berasia Police Ne Moter Saikil Chor Pakda) के खिलाफ पुलिस ने नया मामला दर्ज करके उसको गिरफ्तार कर लिया है।

बैरसिया थाना पुलिस ने बताया कि 2 जून को ग्रामीणों की सूचना पर किशोर कुशवाह (Kishor Kushwaha) पिता अर्जुन सिंह उम्र 22 साल को हिरासत में लिया गया था। वह बाबा का ओटला इलाके के पास झाड़ियों में बाइक छुपा (Kishor Kushwaha Ko Police Ne Pakda) रहा था। आरोपी के कब्जे से दो बाइक बरामद की गई थी। आरोपी किशोर कुशवाह टीकनखेड़ी का रहने वाला है। उसको अदालत में पेश किया गया। जहां से उसको जेल भेजने के आदेश हुए। पुलिस उसको जेल लेकर पहुंच गई। कोरोना टेस्ट (Kishor Kushwaha Ka Corona Test) न होने की वजह से उसको जेल में दाखिल करने से इनकार कर दिया गया। इसलिए उसको वापस थाने लाया गया।
किशोर कुशवाह रात भर थाने में रहा। अगली सुबह 3 जून को वह शौच जाने के लिए कहने लगा। थाने में तैना​त सैनिक जीवन लाल हवालात की बैरक खोलकर उसकी हथकड़ियां खोल रहा था। जैसे ही हथकड़ी खुली तो वह सैनिक को धक्का मारकर भाग गया। यह जानकारी आला अधिकारियों को दी गई। पूरे मामले को दिनभर अफसर छुपाते रहे। बुधवार रात लगभग आठ बजे किशोर कुशवाह को हिरनखेड़ी इलाके से दोबारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 224 पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Nepali Community News: केंद्र सरकार की नीतियों से अवगत कराने जागरूकता अभियान 
Don`t copy text!