Bhopal Theft Case: सोने—चांदी के जेवरात समेत लाखों रुपए का माल चोरी

Share

पायलट के सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना

Bhopal Theft Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान चोरी (Bhopal Theft Case) की तीन वारदातों की जानकारी थाने पहुंची है। यह घटनाएं मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। चोर सोने—चांदी के जेवर, नकदी, मोबाइल समेत लाखों रुपए का माल बटोर (Bhopal Robbery Case) ले गए है। चोरों ने जिन घरों में वारदात (Bhopal Stolen Case) की है उनमें से एक मकान पायलट का है।

ऐशबाग थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम चोरी की जानकारी पुलिस को 10 जून की शाम लगभग 5 बजे मिली थी। सूचना देना वाला व्यक्ति हरीश पांडे (Harish Pande) पिता स्वर्गीय रामचरण पांडे उम्र 45 साल है। वह मूलत: विदिशा का रहने वाला है। यहां वह श्रवण कुमार श्रीवास्तव (Sharavan Kumar Shrivastav) के मकान में किराए से रहता है। हरीश पांडे लोडिंग आटो ड्रायवर है। वह मकान मालिक के काम से ग्वालियर गया था। वापस लौटा तो मकान का ताला (Bhopal House Braking) टूटा मिला। उसने पुलिस को बताया कि मकान मालिक का परिवार पायलट है जो दिल्ली में रहता है।

एक लाख रुपए का माल चोरी

हरीश की सूचना मिलने पर श्रवण कुमार श्रीवास्तव ने अपने भाई को घर (Pilot Ke Ghar Chori) पहुंचाया। फिलहाल चोरी गए सामान की सूची पुलिस को नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि दिल्ली से वापस आने के बाद संपत्ति की जानकारी मिलेगी। इसी तरह छोला मंदिर थाना पुलिस ने संध्या मिश्रा (Sandhya Mishra Ke Ghar Chori) पति रविशंकर त्रिपाठी उम्र 37 साल की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया है। संध्या का शिवनगर फेस—3 के अलावा एम्स (Bhopal AIIMS) के नजदीक दूसरा मकान है। वह घटना के वक्त वहां गई हुई थी। चोर जेवर, नकदी 30 हजार रुपए समेत करीब एक लाख रुपए का माल ले गए।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नूर उस सबाह होटल में बलात्कार
खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!