Bhopal Robbery Case: सोने—चांदी के जेवर नकदी समेत लाखों रुपए का माल चोरी
भोपाल। महिलाओं का पर्व तीज जिसमें रात जागरण किया जाता है। इस पर्व वाले दिन तीन घरों को चोरों ने अपना निशाना (Bhopal Robbery Case) बनाया। घटनाएं मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। मामले बैरसिया और गांधी नगर थाना क्षेत्र के हैं। इधर, कोलार में भी चोरी की वारदात हुई है। सभी जगहों से चोर सोने—चांदी के जेवरात नकदी समेत करीब चार लाख रुपए का माल बटोर ले गए।
मायके गई थी महिला
बैरसिया थाना पुलिस के मुताबिक सरकारी अस्पताल में रेडियोग्राफर ज्योतिमाला राओल (Jyotimala Raol) उम्र 32 साल का ससुराल ब्लॉक कॉलोनी में है। वह घर पर ताला लगाकर तीज मनाने करोद स्थित मायके चली गई थी। शनिवार रात घर पहुंची तो बाहर से ताला लगा था लेकिन, भीतर सामान फैला (Bairasiya Me Chori) हुआ था। चोर मकान की तलाशी लेने के बाद सोने—चांदी के जेवर नकदी समेत करीब दो लाख रुपए का माल (Bhopal Stolen Case) ले गए। चोर पिछले हिस्से में लगी लोहे की जाली काटकर भीतर घुसे थे।
यह भी पढ़ें: डिप्टी रेंजर की बेटी नौकरी के झांसे में आकर अस्मत लुटाती रही
सॉफ्टवेयर इंजीनियर के मकान पर धावा
चोरी की दूसरी वारदात गांधी नगर स्थित एयरोसिटी कॉलोनी में हुई। यहां विवेक अहलावत (Vivek Ahlavat) उम्र 32 साल रहते हैं। विवेक अहलावत पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Gandhi Nagar Stolen) है। परिवार 21 अगस्त को तीज पर जागरण के लिए पड़ोसी के यहां गया हुआ था। चोर किचन के रास्ते घर के भीतर दाखिल हुए थे। चोर यहां से करीब एक लाख रुपए का माल (Aerocity Theft Case) ले गए हैं।
भाई ने दर्ज कराई एफआईआर
इधर, कोलार थाना क्षेत्र स्थित राजहर्ष कॉलोनी के सूने मकान पर चोरों ने धावा बोला। मकान में आरती अग्निहोत्री (Arti Agnihotri) उम्र 35 साल रहती है। वह 20 अगस्त को दानिश कुंज में रहने वाले भाई कमलेश दुबे (Kamlesh Dubey) के यहां ठहर गई थी। तभी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोर मंगलूसत्र, अंगूठी, चांदी की चूड़ियां, नकदी 30 हजार रुपए समेत 60 हजार रुपए का माल गायब (Kolar Rajharsh Stolen) था। पुलिस ने कमलेश दुबे की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।