Bhopal News: बीमारी की बात से चल रहा था परेशान, मकान के स्टोर रुम के भीतर लटकी मिली लाश, शव पीएम के लिए भेजा, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट
भोपाल। राजधानी में एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र का है। गोविंदपुरा में भवन विकास निगम के एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस को घटना की जानकारी भोपाल एम्स अस्पताल से मिली थी। जिसके बाद हुई प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह सांस की गंभीर बीमारी से परेशान चल रहा था। हालांकि पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
सांस की बीमारी से चल रहे थे परेशान
गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार बाबूलाल बाथम (Babulal Batham) पिता बंशीलाल बाथम उम्र 61 साल चेतक ब्रिज स्थित गौतम नगर (Gautam Nagar) के पास रहते थे। वे मध्यप्रदेश बिल्डिंग डेवलमेंट कार्पोरेशन कंपनी (Building Development Corporation Company) में जॉब करते थे। बाबूलाल बाथम सोमवार सुबह दस बजे दूसरी मंजिल पर बने स्टोर रुम में फांसी पर लटके मिले थे। दरवाजा तोड़कर परिजन उन्हें एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) ले गए। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर पुलिस को खबर कर दी। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि उनको सांस की बीमारी थी। जिसको लेकर वह कई दिनों से परेशान चल रहे थे। मामले की जांच एएसआई राकेश मिश्रा (ASI Rakesh Mishra) कर रहे हैं। गोविंदपुरा थाना पुलिस मर्ग 01/25 कायम कर लिया है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।