Bhopal News: बिल्डर की शिकायत पर ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

Share

Bhopal News: दस साल पहले कॉलोनी काटते वक्त हुए हादसे में जख्मी मजदूरों को आर्थिक सहायता के नाम पर वसूल चुका था भारी रकम

Bhopal News
चूना भट्टी थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। बिल्डर की शिकायत पर एक ठेकेदार के खिलाफ पुलिस ने ब्लैकमेलिंग का प्रकरण दर्ज किया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के चूना भट्टी थाना क्षेत्र की है। ठेकेदार पर यह आरोप है कि वह जख्मी मजदूरों को मुआवजा दिलाने के नाम पर पैसा ऐंठा रहा था। ऐसा वह पिछले दस साल से कर रहा था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। इसमें आरोपी ठेकेदार के बयान दर्ज किया जाना बाकी है।

यह बोलकर की जा रही है तफ्तीश

चूना भट्टी (Chuna Bhatti) थाना पुलिस के अनुसार शिकायत की जांच के बाद 21 फरवरी की शाम लगभग छह बजे 41/24 धारा 384/341/506 (ब्लैकमेलिंग, रास्ते में रोकना और धमकाने का प्रकरण) दर्ज किया गया है। शिकायत छत्रपति शिवाजी कॉलोनी स्थित माउंट न्यू विला (Mount News Villa) में रहने वाले नितिन अग्रवाल (Nitin Agrawal) पिता बीके गुप्ता उम्र 57 साल ने दर्ज कराई है। इस मामले का आरोपी ऐशबाग में रहने वाला शफीक खान (Shafeeq Khan) हैं। पीड़ित ने बताया कि उसकी 2013 में निशातपुरा इलाके में कॉलोनी कट रही थी। उसी दौरान एक हादसा हुआ था। जिसमें दो मजदूर दबकर जख्मी हो गए थे। इनका पहले पीपुल्स फिर भोपाल फ्रैक्चर अस्पताल (Fracture Hospital) में इलाल चला। इस दौरान नितिन अग्रवाल ने मजदूरों के इलाज में खर्च भी किए। लेकिन, शफीक खान का कहना था कि उसे इलाज के लिए पैसे नहीं मिले। यह बोलकर कई बार आरोपी बिल्डर के घर जाकर पैसा ले चुका था। वह हर बार यह बोलता था कि मजदूरों का इलाज नहीं कराया तो वे मुकदमा दर्ज करा देंगे। इन्हीं बातों से तंग आकर बिल्डर ने पुलिस से मदद मांगी थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपों के संबंध में तफ्तीश शुरु कर दी है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ताला तोड़कर हजारों रूपए का माल बटोर ले गए चोर
Don`t copy text!