PM Housing Scheme Delay News: पूरे हिंदुस्तान के ठेकेदारों ने लिया फैसला, महंगाई को बनाया मुद्दा
भोपाल। देशभर में महंगाई के खिलाफ अब सुर उठने लगे हैं। शुरुआत बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कर दी है। गुरुवार को एसोसिएशन की राज्य इकाई ने शुक्रवार को दिनभर काम बंद करने का ऐलान किया है। यह फैसला बढ़ते डीजल के दाम और रियल स्टेल के बिल्डिंग मटैरियल के भाव (PM Housing Scheme Delay News) के विरोध में लिया गया है। यानि शुक्रवार को मजदूरों को रोजगार नहीं मिलेगा।
ऑल इंडिया लेवल में होगा विरोध
बिल्डर एसोसिएशन की एमपी राज्य इकाई में अध्यक्ष संजय शर्मा (BAI President Sanjay Sharma) ने बताया कि छह महीने में कई क्षेत्रों में भाव बढ़े हैं। लोहे में 37 फीसदी, सीमेंट में 20 प्रतिशत तो कॉपर में 52, पीवीसी में 73 वहीं डीजल में 27 फीसदी का विरोध किया जा चुका है। इन सब कारणों से देशभर में कई निर्माण कार्य में उसका असर पड़ रहा है। ठेकेदारों और बिल्डरों को नुकसान हो रहा है। आलम यह है कि प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट हाउसिंग फॉर आल भी अछूती नहीं हैं। इस संबंध में सरकार से कई बार पत्राचार किया जा चुका है। वहीं केंद्र में मंत्री नितिन गडकरी (Minister Nitin Gadkari) भी इस बात को लेकर चिंता जता चुके हैं।
शर्मा ने बताया कि मूल्यों में वृद्धि अप्रत्याशित हैं और उसमें काम करना संभव नहीं है। इस फैसले से रोजगार में भी असर पड़ रहा है। इसलिए एसोसिएशन ने 12 फरवरी को एक दिन का काम बंद करने का फैसला लिया है। यदि सरकार फैसला नहीं लेती है तो भविष्य में धरना—प्रदर्शन करने की भी तैयारी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।